Chhattisgarh Budget 2023 Announcement: होली के पहले छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से पेश बजट कइयों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के इस बजट का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. बजट से सबसे ज्यादा खुशी छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में देखने को मिला. छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली. खुशी इस कदर दिखी कि उन्होंने डांस करते हुए हिंदी फिल्म के गाने ''आपका शुक्रिया, शुक्रिया'' गाकर सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद कहा. सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 6.500 हजार से बढ़ा कर 10 हजार कर दिया गया है. 


छत्तीसगढ़ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच आज ही होली का जश्न मनाते देखा गया. रंग और गुलाल लगाकर महिलाएं न केवल खुशी से एक दूसरे से गले मिलीं और खुशी से ठुमके भी लगाएं बल्कि महिलाओं ने रैली भी निकाली और जमकर डांस किया. बिलासपुर से सीमा सिंह चौहान ने कहा कि यह बजट तो हमारे लिए होली दीवाली सबसे बढ़कर है. यह बहुत भरोसे का बजट है.




बता दें कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राज्य का बजट पेश किया जिसमें राज्य की महिलाओं, बच्चों के पोषण और टीकाकरण के लिए प्रदेश भर में संचालित 46 हजार 660 आगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली मासिक मानदेय की राशि 6 हजार 500 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रति माह करने की घोषणा की गई है. वहीं आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 03 हजार 250 रुपए से बढ़ाकर 05 हजार रुपए प्रति माह किया जाएगा.  बजट में की गई घोषणा के मुताबिक राज्य के मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 04 हजार 500 रुपए से बढ़ाकर 07 हजार 500 रुपए प्रति माह किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Budget 2023: कन्या विवाह के लिए अब दिए जाएंगे 50 हजार, इन 17 प्वाइंट्स में जानिये सीएम बघेल के बजट की बड़ी घोषणाएं