Chhattisgarh News: फिल्मी दुनिया में एक्शन सीन मतलब एक के बाद एक बम ब्लास्ट होना है. वजनी गाड़ियां आसमान में उड़ती दिखती हैं, तो बम ब्लास्ट से पूरा इलाका धुआं-धुंआ हो जाता है. इस बम ब्लास्टिंग से कान फाड़ू आवाजें आती है, लेकिन ये सब रील लाइफ है. इसी तरह की बम ब्लास्टिंग अगर आपको देखना है तो आपको छत्तीसगढ़ आना पड़ेगा. यहां कोयला खदान में रियल लाइफ में बम ब्लास्टिंग होती है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है.
कोयला खदान में ब्लास्टिंग का वीडियो वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें साफ दिख रहा है कि कोयला खदान में अनगिनत ब्लास्ट हो रहे हैं. धूल के गुबार 20 फीट ऊंचे उड़ रहे हैं. आस-पास में ऐसा लग रहा है मानों कोई भूकंप आया हो. यह वीडियो कोरबा जिले के कुसमुंडा कोयला खदान का बताया जा रहा है. इसके दक्षिण दिशा के मुहाने पर पाली गांव है. इस गांव के ग्रामीणों को इस ब्लास्टिंग से काफी नुकसान हुआ है.
खदान के पास बने कच्चे-पक्के मकानों में दरार
ब्लास्टिंग के बाद खदान के आस पास रहने वाले ग्रामीणों के कच्चे-पक्के मकानों में दरारें आ गई हैं. टीन और सीमेंट से बने छत में छेद कर कोयलों के बड़े-बड़े टुकड़े घर में गिर गए हैं. आस-पास रहने वाले लोगों की जान बाल-बाल बची है. इस घटना को लेकर लोगों में बेहद आक्रोश है. उनका कहना है की उनके छोटे-छोटे बच्चे घरों में हैं ये पत्थर किसी के ऊपर भी गिर सकते थे. कुछ हो जाता तो किसकी जिम्मेदारी होती? ब्लास्टिंग से हमारे घरों के दीवार में दरारें आ गईं हैं.
कोयले के चट्टानों को तोड़ने के लिए होती है ब्लास्टिंग
गौरतलब है कि कोरबा में कई कोयला खदान है. कुसमुंडा में ओपन खदान है जिसमें से कोयला बड़ी मात्रा में निकाला जाता है. इसके लिए एसईसीएल कोयले की चट्टानों को तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग करता है. इसमें भारी बारूद का इस्तेमाल होता है, लेकिन वायरल वीडियो कब का है. इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है. वहीं कोरबा पुलिस का कहना है कि कोयला खदान में इस तरह के ब्लास्टिंग रूटीन है. अक्सर वहां ऐसे ब्लास्टिंग होते रहते हैं.