Watch: अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी पर सरेआम जानलेवा हमला, तार से गला दबाकर मारने की कोशिश, सामने आया ये वीडियो
Bilaspur News: अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी पर सरेआम जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. उन्हें तार से गला दबाकर मारने की कोशिश की गई. यह पूरी घटना वीडियो में कैद कर ली गई है.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अवैध अतिक्रमण हटाने गए निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी पर एक युवक ने अचानक जानलेवा हमला कर दिया. युवक अपने हाथों में तार लेकर प्रभारी का गला घोंटने लगा. ऐसा होता देखकर वहां मौजूद अतिक्रमण में लगे कर्मचारियों ने दौड़कर युवक को छुड़ाया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद निगम कर्मचारियों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सरेआम तार से गला दबाकर मारने की गई कोशिश
दरअसल इस 45 सेकेंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि सरकंडा स्थित साइंस कॉलेज के सामने लगे अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा था. इस दौरान मौके पर ही अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा भी मौजूद है. इस बीच एक युवक दौड़कर आया और पीछे से प्रभारी प्रमिल शर्मा के गले मे तार लपेटकर दबाने लगा. ये देखकर वहां मौजूद अन्य कर्मचारी दौड़े और आरोपी युवक को हटाया गया. इसके बाद आक्रोशित कर्मचारियों ने आरोपी युवकों की जमकर पिटाई कर दी. आरोपी युवक की पहचान चाय दुकान चलाने वाले गोल्डी व भावेश गुप्ता के रूप में की गई है.
वीडियो में सारी घटना हुई कैद
45 सेकंड का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक जिस तरह से अचानक आकर निगम कर्मचारी का तार से गला दबाने की कोशिश करता है. उसके बाद वहां पर खड़े कर्मचारी बचाव करने के लिए आते हैं और उस युवक से अतिक्रमण दस्ता के प्रभारी प्रमिल शर्मा को छुड़ाने के बाद निगम के कई कर्मचारी युवक की जमकर धुनाई करते नजर आ रहे है.
पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
इस घटना के बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने सरकंडा थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने कई धाराओं के तहत आरोपी युवक भावेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः
Jashpur Fire: छत्तीसगढ़ में पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति जिंदा जला, दो घायल