Ambikapur News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupeh Baghel) ने मंगलवार को अंबिकापुर (Ambikapur) में भेंट-मुलाकात (Bhent-Mulakat) का कार्यक्रम था. सीएम बघेल युवाओं से संवाद करने पहुंचे थे. इस दौरान युवाओं के आग्रह पर जन्मदिन का केक काटा. हालांकि सीएम बघेल का जन्मदिन आज 23 अगस्त को है. साथ ही इसी दौरान उन्होंने उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया. ये पहला मौका है जब सीएम बघेल ने सार्वजनिक मंच से टीएस सिंहदेव के पैर छूए.
वहीं सीएम बघेल ने जो केक काटा वो मिलेट से बना था. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने सभी से बधाइयां स्वीकार की. इस मौके पर सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री सिंहदेव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद थे. वहीं कार्यक्रम के बाद सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से भी चर्चा की. मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा "उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव मेरे बड़े भाई हैं. हम लोगों के बीच की कैमिस्ट्री शुरु से ही बहुत अच्छी है." इतना ही नहीं सीएम भूपेश बघेल ने उनके और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के बीच मतभेद की खबरों का भी खंडन किया.
सीएम बघेल ने मतभेद की खबरों का किया खंडन
अपने और टीएस सिंहदेव के बीच मतभेद की खबरों का खंडन करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि मीडिया वालों को कुछ भी सुझता रहता है. वे मेरे बड़े भईया हैं. हालांकि ये पता नहीं चल पाया कि टीएस सिंहदेव ने सीएम भूपेश बघेल को क्या आशीर्वाद दिया. बता दें कि हाल ही में दोनों नेताओं को लेकर मतभेद की खबरें सामने आई थीं. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री का फ़ॉर्मूला लागू नहीं होने के बाद टीएस सिंहदेव के नाराज होने की खबरें सामने आई थीं.