Watch: 'मंत्री जी' ने फिल्मी गाने पर जमकर लगाए ठुमके, लोगों ने खूब बजाई तालियां, देखे वीडियो
छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा को आपने अब तक राजनीतिक कार्यक्रमों में ही देखा होगा. लेकिन उन्हें कभी फिल्मी गानों पर ठुमके लगाते नहीं देखा होगा.
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में शनिवार देर रात बस्तर के प्रभारी मंत्री और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने डीआईडी फेम और मशहूर कोरियोग्राफर धर्मेश के साथ मंच पर फिल्मी गानों में जमकर ठुमके लगाए, दरअसल धर्मेश ब्लास्टर डांस एकेडमी द्वारा आयोजित डी डांस वार कंपटीशन के ग्रैंड फिनाले में जज थे, इस दौरान इस आयोजन में मंत्री कवासी लखमा भी पहुंचे हुए थे, लखमा ने मुंबई से बस्तर आए धर्मेश का स्वागत किया और उनके साथ बाकायदा मंच पर फिल्मी गाने में ठुमके भी लगाए.
इस दौरान उनके साथ विधायक रेखचंद जैन, हरीश कवासी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. लखमा ने कहा कि अब बस्तर बदल रहा है और यहां पर भी बड़े बड़े इवेंट हो रहे हैं, जिसमें बतौर टीवी सीरियल और बॉलीवुड के महान कलाकारों के साथ मशहूर सेलिब्रिटी भी पहुंच रहे हैं, पहले नक्सलवाद की डर की वजह से कोई भी मशहूर सेलिब्रेटी बस्तर आने से डरते थे, लेकिन अब सुकमा से लेकर संभाग के 7 जिलों में फ़िल्म इंड्रस्टी के कलाकारों के साथ मशहूर सेलिब्रिटी भी बस्तर पहुंच रहे हैं.
बस्तर में धर्मेश खोलेंगे वर्कशॉप
बॉलीवुड इंडस्ट्री के उभरते सितारे और मशहूर कोरियोग्राफर धर्मेश ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि वे पहली बार बस्तर पहुंचे हैं, और उन्हें यहां के लोग काफी पसंद आए जिस तरह से डांस कंपटीशन में बस्तर के युवाओं ने परफॉर्मेंस किया उससे ऐसा लगा कि बस्तर के बच्चे भी डांस के टैलेंट में पीछे नहीं है, उन्हें जरूरत है सही प्लेटफार्म की और वर्कशॉप की.
धर्मेश ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि आने वाले समय में वे जरूर यहां के ब्लास्टर डांस एकेडमी के साथ मिलकर डांस वर्कशॉप शुरू करेंगे, ताकि बस्तर के युवाओं की प्रतिभाओं को मंच मिलने के साथ पूरे देश में उनका नाम हो सके, और बस्तर के बच्चे भी अपने टैलेंट से बस्तर का नाम रोशन कर सकें, उन्होंने कहा कि यहां के मिनिस्टर के साथ यहां के लोग भी काफी अच्छे हैं और वह जरूर दोबारा बस्तर आना चाहेंगे.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चे भी हुए शामिल
दरअसल ब्लास्टर डांस एकेडमी के द्वारा डी डांस वार कंपटीशन का आयोजन किया गया था, जिसमें बस्तर संभाग के सातों जिलों के बच्चों ने कंपटीशन में हिस्सा लिया था, 11 फरवरी को ग्रैंड फिनाले में बकायदा मशहूर कोरियोग्राफर धर्मेश जज बने थे, और जिन्होंने फर्स्ट, सेकंड, थर्ड आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया, इस कंपटीशन में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चे भी शामिल हुए, जिन्होंने अपने बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस से समा बांधा.