Watch: क्या सोने के माले से हुआ था छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं का स्वागत? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
Raipur News: सोशल मीडिया पर इस माले का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि कांग्रेस के महाअधिवेशन में कांग्रेस नेताओं का स्वागत सोने की माला पहनाकर किया गया था.
Chhattisgarh News: कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन होने के बाद एक बड़ा विवाद सामने आया है. कांग्रेस के नेताओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने गोल्डन कलर के जिस माला से स्वागत किया उसे सोने की माला बताया जा रहा है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि नेताओं को सोने की माला पहनाया गया है. इस पर अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर करारा तंज कसा है.
सीएम बघेल का तंज
दरअसल सोमवार में महाराष्ट्र जाने से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सोने की माला के चर्चा पर बीजेपी आईटी सेल पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का आईटी सेल अफवाह के लिए सक्रिय रहती है, ये अफवाह फैलाने में बहुत माहिर हैं. बीजेपी के लोगों को कम से कम रमन सिंह से तो पूछ लेना चाहिए, उन्हीं के गृह जिले में ये माला बनती है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि ये माला सोने से भी ज्यादा कीमती है. ये हमारी विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासी बनाते है. कवर्धा के बैगा आदिवासी विशेष प्रकार के घास से ये माला बनाते हैं. मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि इसके लिए कवर्धा के विधायक और कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर से उन्होंने ये माला मंगवाया था. इसी माला से सबका स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी बोल रही है कि सोने का माला है. ये सोने से भी ज्यादा कीमती है. ये चीज दूसरे जगह नहीं मिलेगी, जो हमारे छत्तीसगढ़ के बैगा जनजाति बनाती है.
सीएम बघेल ने बीजेपी को घेरा
इसके अलावा मुख्यमंत्री बघेल ने जिन आदिवासी लोगों ने ये माला बनाया है, उनका वीडियो भी शेयर किया. जिसमें बताया गया है कि ये माला घास और बांस से बनाया जाता है. इस वीडियो के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है कि झूठ बोलो, बार-बार झूठ बोलो, जितना जोर से बोल सकते हो, उतना बोलो. इस सूत्र पर चलने वाले इस अनमोल तोहफे का भी अपमान कर रहे हैं. साथ ही प्रकृति पुत्रों/पुत्रियों की कला और छत्तीसगढ़ की संस्कृति का भी अपमान करते हैं. आखिर छत्तीसगढ़ के लोगों और यहां की संस्कृति से बीजेपी को इतनी नफरत क्यों है?
'कांग्रेस खुद अफवाह फैला कर शोर मचा रही'
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पलटवार किया. पूर्व मंत्री ने कांग्रेस पर ही आरोप लगा दिया कि आप के ही नेताओं से वीडियो वायरल करवा कर खुद अफवाह की शोर मचा रहे हैं. राजेश मूणत ने कांग्रेस नेताओं की सोशल मीडिया पोस्ट ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि अरे वाह! आपकी आईटी सेल भी आपकी तरह बड़ी नटखट है भूपेश बघेल जी. कोई मुद्दा नहीं मिला, तो वीडियो बनवाकर कांग्रेस पदाधिकारियों से वायरल करवा दिया, फिर ही खुद अफवाह की शोर मचाने लगे. बीजेपी के साथ जनता आपके ड्रामे देख रही है. लोगों का मनोरंजन करना कोई कांग्रेस से सीखे.
इसी माला से किया गया था स्वागत
गौरतलब है कि रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक चले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खास अंदाज स्वागत किया था. उन्होंने गोल्डन कलर में दिख रहे विशेष माला से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और एआईसीसी के सभी डेलीगेट्स का स्वागत इसी माला से किया था. तब से ये माला सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ. कुछ बीजेपी समर्थित फेसबुक पोस्ट में इसे सोने की माला बताया गया है. इसलिए इस पर बवाल मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Raipur News: राहुल गांधी बोले- और तपस्या करने के लिए तैयार, पासीघाट से पोरबंदर तक हो सकती है अगली यात्रा