(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: एंटी नक्सल ऑपरेशन पर गए जवान के जज्बे को सलाम, देखें- पॉलीथिन में पानी जमा कर कैसे बुझाते हैं प्यास?
Chhattisgarh News: डीआरजी के जवानों का बेठिया थाना के बीनागुंडा के जंगलों में बारिश के बीच भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. इस दौरान जवान पॉलिथीन में पानी इकट्ठा कर अपनी प्यास बुझाते नजर आए.
Chhattisgarh Police Operation News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में अब तक नक्सली बारिश के मौसम में खुद को बीहड़ों में सुरक्षित समझते थे. ऐसा इसलिए कि बारिश के दौरान जंगल में पुलिस को ऑपरेशन चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. कई बार नदी-नालों में लबालब पानी भरे होने के कारण उनका नक्सलियों के इलाके में फंसने की ज्यादा आशंका रहती थी, लेकिन हाल ही में चलाए गए नक्सलियों के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन से जवानों ने साबित कर दिया कि अब नक्सली कांकेर के जंगलों में भी सुरक्षित नहीं हैं.
अभी तक नक्सली कांकेर जिले के बीनागुंडा के जगंलों को बारिश के दौरान सुरक्षित ठिकाना समझते थे. अब यहां भी जवान अपनी पैंठ मजबूत करते हुए ऑपरेशन चला रहे हैं. इस ऑपरेशन के दौरान कई इनामी नक्सलियों को मार गिराया गया है.
#मानसून में एंटी #नक्सल ऑपरेशन में निकले जवानो की तस्वीर आयी सामने, पानी की कमी होने से बारिश का पानी पॉलीथिन में इक्कठा कर पी रहे जवान,ये तस्वीर #कांकेर जिले में नक्सलियो के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन के दौरान ली गयी है......@jptripathi2007 @ABPNews pic.twitter.com/VxzXsSSMd9
— Ashok Naidu (ABP News) (@Ashok_Naidu_) July 10, 2024
पुलिस के इस ऑपरेशन के दौरान ऐसा भी देखने को मिला कि जब भारी बारिश में जवान चलते-चलते थक गए और उनके पास रसद और पानी खत्म हो गया, तो पॉलिथीन में पानी इकट्ठा कर जवानों ने अपनी प्यास बुझाई. बस्तर को नक्सल मुक्त करने के लिए जवानों के इस प्रयास और जज्बे को देखकर, हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है.
उफनते नाले को पार करते दिखे जवान
दरअसल, भारी बारिश के बावजूद नक्सलियों के खिलाफ जवानों के द्वारा ऑपरेशन मानसून चलाया जा रहा है. डीआरजी के जवानों ने मंगलवार सुबह छोटे बेठिया थाना के बीनागुंडा इलाके में एक महिला नक्सली को मार गिराया. इस ऑपरेशन के लिए जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. एंटी नक्सल ऑपरेशन में निकले जवानों की तस्वीर सामने आई है. जवान बारिश के पानी को पॉलीथिन से इकट्ठा कर पी रहे हैं. वहीं, जब जवान वापस लौट रहे थे तो उन्हें नहरों के उफान पर होने के कारण जवानों को इसे पार करने में काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ा.
बकायदा जवान महिला नक्सली के शव को ढोते हुए बरसाती नाला पार करते दिखाई दिए. एंटी नक्सल ऑपरेशन में गए जवानों की यह दोनों तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.
नक्सलियों के कैंप को घेर ताबड़तोड़ फायरिंग
बरसात में घोर नक्सल प्रभावित इलाका बीनागुंडा तक पहुंचना काफी मुश्किल है. इसके बावजूद पुलिस के जवानों ने नक्सलियों के कैंप को घेर लिया. जवानों को करीब आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने मोर्चा लेकर जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से करीब एक घंटे तक फायरिंग होती रही. नक्सलियों की ओर से फायरिंग आना बंद हो गया. इलाके की गश्त की गई तो मौके पर एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ.
इसके साथ ही घटनास्थल से एक नग 303 रायफल, एक नग 315 बोर रायफल सहित भारी मात्रा में हथियार व अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया. साथ ही जवान सामान व महिला नक्सली का शव लेकर मुख्यालय लौटते दिखे.
बस्तर में भी रेडी टू ईट की सप्लाई हुई बंद? आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं पहुंच रहा पोषक आहार