(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: हैरान करने वाला है छत्तीसगढ़ का यह गणेश मंदिर! वीडियो जमकर हो रहा वायरल, ऊंचाई देखकर उड़ जाएंगे होश
Viral Video: यदि आपको पहाड़ों पर घूमने का शौक है तो इस वीडियो को देखकर आप भी रोमांच से भर उठेंगे. यहां जानें समुद्र तल से 300 फीट की ऊंचाई पर स्थित छत्तीसगढ़ के एक गणेश मंदिर के बारे में.
Viral Video Of Ganesh Temple: वैसे तो देश में कई गणेश मंदिर हैं, लेकिन हम आपको एक ऐसे गणेश मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि घने जंगल के बीच एक पहाड़ी के ऊपर स्थित है. इस मंदिर में पूजा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां एक पहाड़ पर स्थित इस छोटे से मंदिर को देखा जा सकता है. इंस्टाग्राम पर एक उपयोगकर्ता ने इसका एक आश्चर्यजनक वीडियो साझा किया, जिसमें छत्तीसगढ़ में ढोलकल पहाड़ी के ऊपर स्थित एक गणेश मंदिर को दिखाया गया है. यूजर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "लाइव गणेश आरती."
एक हजार साल पुराना है यह मंदिर
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि गणेश मंदिर समुद्र तल से 300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. गणेश मंदिर 1,000 वर्ष पुराना बताया गया है. इस मंदिर से आप समृद्ध बैलाडीला पर्वत श्रृंखला के घने जंगल को आसानी से देख सकते हैं.
View this post on Instagram
पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कुछ इंटरनेट यूजर्स ने वीडियो को "अद्भुत" कहा, लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कहा, "पुजारी जी में बहुत हिम्मत है अगर मैं उनकी जगह होता तो मेरे पैर वहां खड़े होने पर कांपने लगते ... भगवान उनकी रक्षा करें." एक अन्य ने लिखा, "यह जगह सौ साल पहले खोजी गई थी. इसे ढोलकल गणेश कहते हैं. करीब 40 मिनट की चढ़ाई के बाद यहां पहुंचा जा सकता है.”
कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में हाथ जोड़कर और दिल के इमोजी शेयर किया है. पीटीआई के अनुसार, यह माना जाता है कि 9वीं या 10वीं शताब्दी में नागवंशी राजवंश के समय में 'ढोल' के आकार की पर्वत श्रृंखला पर गणेश की मूर्ति बनाई गई थी. पर्वत श्रृंखला जिले के फरसपाल पुलिस स्टेशन से 14 किमी गहरे जंगल के अंदर स्थित है. वन मार्ग से पैदल ही उस स्थान तक पहुंचना पड़ता है क्योंकि वहां कोई सड़क उपलब्ध नहीं है. बहरहाल इंस्ट्रा पर शेयर किया जाने वाले इस वीडियो को देखने और इस पर अपनी कमेंट लिखने का सिलसिला जारी है.
इसे भी पढ़ें: