Chhattisgarh News: शिवनाथ नदी का बढ़ा जलस्तर, मोगरा जलाशय से छोड़ा गया 24 हजार क्यूसेक पानी
Durg News: दुर्ग की जीवनदायिनी नदी कहे जाने वाली शिवनाथ नदी अपना रौद्र रूप धारण करती नजर आ रही है. महमरा एनीकट पर नदी का जलस्तर 5 फिट ऊपर से बह रहा है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से प्रदेश के नदी- नाले उफान पर है. दुर्ग जिला से होकर बहने वाली शिवनाथ नदी इन दिनों उफान पर है. दुर्ग संभाग में पिछले चार दिनों से बारिश का दौर जारी है. जिस वजह से शिवनाथ नदी (Shivnath River) का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर एलो एलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया है. राजनांदगांव जिला में स्थित मोगरा जलाशय से लगातार शिवनाथ नदी में पानी छोड़े जाने का कारण शिवनाथ नदी का जल स्तर भी काफी तेजी से बढ़ने लगा है.
शिवनाथ नदी पर बने एनीकट से 5 फीट ऊपर बह रहा है पानी
दुर्ग की जीवनदायिनी नदी कहे जाने वाली शिवनाथ नदी अपना रौद्र रूप धारण करती नजर आ रही है. महमरा एनीकट पर नदी का जलस्तर 5 फिट ऊपर से बह रहा है. कटनी बेलौदी घाट का भी एनीकट बंद कर दिया गया है. वही जिला मुख्यालय से कई गांव का संपर्क भी टूट गया है. जिला प्रशासन लगातार परिस्थितियों पर निगरानी बनाए रखा हुआ है. सावधानी और चेतावनी के पोस्टर सभी एनीकट पर लगाए गए है. ताकि रपटा को पार करते समय लोग सजग रह सके.
मोंगरा जलाशय से छोड़ा गया 24 हजार क्यूसेक पानी
इसके साथ ही शिवनाथ नदी किनारे पर होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया है. छत्तीसगढ़ कई जिलों सहित दुर्ग जिले में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है है. दुर्ग संभाग में भी पिछले चार दिनों से ही रही झमाझम बरसात के कारण मोगरा जलाशय से 24 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिसके कारण शिवनाथ नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है.
एबीपी न्यूज़ ने शिवनाथ नदी के एनीकट से किया ग्राउंड रिपोर्टिंग
एबीपी न्यूज़ ने शिवनाथ नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया. इसके साथ ही लोगों से बातचीत की. लोगों का कहना है कि शिवनाथ नदी के बढ़ते जलस्तर को हम देखने आए हैं. हर साल इस मौसम में शिवनाथ नदी उफान पर रहती है जिसको देखना एक अद्भुत ही नजारा रहता है. लोगों ने बताया कि अभी शिवनाथ नदी का जलस्तर और बढ़ेगा, क्योंकि शिवनाथ नदी ही एकमात्र ऐसी नदी है, जिसमें बालोद और राजनांदगांव में स्थित जलाशय का पानी छोड़ा जाता है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: जोगी कांग्रेस 90 सीट पर लड़ेगी चुनाव, नहीं होगा विलय और गठबंधन, अमित जोगी ने खाई कसम