Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है. अफसर ने जलाशय में गिरे अपने महंगे मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए जलाश्य का 21 लाख लीटर पानी बहा दिया. माना जा रहे है की इतने पानी से डेढ़ हजार एकड़ जमीन में सिंचाई हो सकती थी. इसके लिए जिला कलेक्टर ने राजेश विश्वास को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा जल संसाधन जिस अधिकारी ने राजेश विश्वास को जलाशय से पानी कम करने के लिए मौखिक अनुमति दी उस अधिकारी को इंद्रावती परियोजना मंडल ने नोटिस भेजा है.


फूड इंस्पेक्टर को मौखिक अनुमति देकर फंसे अधिकारी


दरअसल जगदलपुर के इंद्रावती परियोजन मंडल के सुप्रीडेंट इंजिनियर ने जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी आर. एल. धीवर को नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि 3 दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है नहीं तो जलाश्य से बहे पानी की कीमत अधिकारी आर. एल. धीवर को वेतन से वसूलने की चेतावनी दी गई है. परियोजना मंडल के अधिकारियों ने कहा है कि 21 लाख लीटर पानी व्यर्थ डीजल पंप से बहाया गया है.


Chhattisgarh: सोनिया गांधी ने क्यों किया छत्तीसगढ़ विधानसभा का भूमि पूजन? CM बघेल ने दिया ये जवाब


सैलरी से हो सकती है वसूली


नोटिस में कहा गया है कि पंखाजूर के फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने रविवार को दोस्तो के साथ पार्टी करने परालकोट बांध गये थे. इस दौरान सेल्फी लेते हुए उनका मोबाईल बाँध के वेस्ट वियर के स्टेलिंग बेसिन में मोबाईल गिर गया था. इसे निकालने के लिए राजेश विश्वास को जल संसाधन विभाग के अधिकारी आर. एल. धीवर ने 5 फीट पानी कम करने की मौखिक अनुमति दी थी. वो भी बिना उच्च अधिकारियों को जानकारी दिए और अपने स्तर पर अनुमति दी गई.


3 दिन के भीतर जवाब नहीं देने पर होगी कड़ी कार्रवाई


इंद्रावती परियोजना मंडल के अधिकारियों ने नोटिस में कहा है कि जलाशय से 30 एच.पी. के दो बड़े डीजल पंप लगाकर 4 दिन तक पानी खाली किया गया है. इससे जलाशय से 21 लाख लीटर पानी व्यर्थ में बह गया. इस लिए अधिकारियों ने नोटिस में चेतावनी के लहजे में कहा कि क्यों न 21 लाख लीटर व्यर्थ बहा पानी की राजस्व राशि आपके वेतन से वसूला जावे और विविध लेखा आपके नाम डाला जावे. क्योंकि गर्मी महीने में मेसभी बांध और जलाशयों में सिंचाई और निस्तारी के लिए जल की आवश्यकता होती है. जिसे व्यर्थ में बहाना दण्डनीय अपराध है. इस लिए 3 दिन के भीतर स्पष्ट जवाब प्रस्तुत करें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी इसके लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे.