Chhattisgarh Weather Forecast News: चक्रवाती तूफान दाना का असर छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के जिलों में भी देखने को मिल रहा है, कुछ जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चल रही है. वही ओडिशा और छत्तीसगढ़ के सीमा से लगे जिलों में भी तूफान का असर देखने को मिल रहा है.


चक्रवाती तूफान दाना के असर को देखते हुए 2 दिन पहले से ही जगदलपुर से ओडिशा को जोड़ने वाली हीराखण्ड एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन में रेलवे प्रशासन ने रोक लगा दी है. वहीं दूसरी तरफ ओडिशा जाने वाली यात्री बस की परिचालन भी प्रभावित हुई है.


बस्तर से ओडिशा आवागमन हुई प्रभावित


मौसम विभाग के अधिकारी एसपी चंद्रा ने बताया कि चक्रवाती तूफान दाना के असर के कारण छत्तीसगढ़ के खासकर बस्तर संभाग के कुछ जिलों में बादल छाए हुए हैं और तेज हवा भी चल रही है. हालांकि चक्रवाती तूफान दाना के ओडिशा से टकराने के बाद अब इसका असर धीरे-धीरे कम होता दिखाई दे रहा है.


शुक्रवार और शनिवार की दोपहर तक बादल छाये होने की आशंका मौसम विज्ञानी ने जताई है. 


इस तूफान की वजह से बस्तर से ओडिशा के अलग अलग शहरों तक रेल सुविधा और सड़क परिवहन प्रभावित हुई है. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


अगर चक्रवात का असर दूसरे दिन में दिखाई पड़ता है तो जगदलपुर से भुवनेश्वर तक चलने वाली हीराखंड एक्सप्रेस के परिचालन को एक दिन और रद्द किया जा सकता है. बता दें कि जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को पहले से ही रद्द कर दिया गया है.


अलर्ट मोड पर SDRF की टीम


बस्तर के कमिश्नर डोमन सिंह का कहना है कि चक्रवाती तूफान के असर को ध्यान में रखते हुए SDRF की टीम को पहले से ही अलर्ट मोड पर रखा गया है, हालांकि ओडिशा से टकराने के बाद तूफान के कमजोर पड़ने की जानकारी मिल रही है. 


यह भी पढ़ें: Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में युवक की आत्महत्या के बाद बवाल, लोगों ने थाने में किया पथराव