देश के अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather) में भी ठंड बढ़ने लगी है. मौसम में बदलाव के चलते लोग कंबल या रजाई ओढ़कर सो रहे हैं. मौसम विभाग (Weather Department) की माने तो राज्य के कुछ इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आज तापमान में हल्की गिरावट का अनुमान जताया है. वहीं, कल यानी शुक्रवार को कुछ जगहों पर बारिश भी हो सकती है.
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि गुरुवार से हवा की दिशा दक्षिण पूर्व होने की संभावना है. इस कारण आज कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे. जबकि शुक्रवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है.
रायपुर में छाए रहे बादल
बता दें कि प्रदेश की राजधानी रायपुर में बुधवार को बादल छाए रहे थे. बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रायपुर का तापमान आज भी ऐसा ही रहन की संभावना जताई गई है.
अन्य जिलों का तापमान
बस्तर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वही, आज बस्तर क अधिकतम तापमान में इजाफा हो सकता है. बिलासपुर में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस है. बुधवार के मुकाबले न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. दुर्ग में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस है. रायगढ़ जिल में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस है.
ये भी पढ़ें: