Today Weather In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कई जिलों में गुरुवार रात को  हल्की बारिश हुई. इसके चलते शुक्रवार को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. आज सुबह से ही यहां आसमान में काले बादल छाए हुए है. इससे अब राज्य में तापमान कम होने की संभावना है.


रायपुर (Raipur) मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान में अब से कुछ दिन तक लगातार गिरावट होने की संभावना जताई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने राज्य में हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई है. गुरुवार रात को मौसम विभाग ने अचानक बारिश के लिए अलर्ट जारी किया था.


इन संभागों में बारिश के आसार हैं


इसे लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि नागपुर राडार पिक्चर के अनुसार बादलों के बहुत बड़ा पैच दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग की ओर आ रहा है. इसके कारण इन तीनों संभागों में वज्रपात होने और आंधी चलने के साथ एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. इसका असर शुक्रवार को भी दिख सकता है. रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि सरगुजा और बस्तर संभाग में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है.


छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन भीषण गर्मी से राहत


वहीं मध्य छत्तीसगढ़ में यानी रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में औसतन अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. दक्षिण से नमी युक्त ठंडी हवा आने के कारण से बादल छाए हुए हैं और इसके चलते अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश के साथ गरज चमक होने की संभावना है. प्रदेश में एक दो स्थानों पर अंधड़ के साथ बिजली गिरने की संभावना है. अगले 4 से 5 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.


Chhattisgarh Heatwave: छत्तीसगढ़ में लू और हीट स्ट्रोक का खतरा! सीएम भूपेश बघेल ने जरूरी कदम उठाने के निर्देश