Chhattisgarh Weather: बहुत ज्यादा ठंड से नहीं मिलने वाली निजात, मौसम विभाग ने लोगों को दी ये सलाह
Cold Wave in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बदले मौसम की मार से लोगों का बुरा हाल है. सरगुजा (Surguja) और बिलासपुर (Bilaspur) संभाग में शीत लहर (Cold Wave) ने जिंदगी को मुश्किल बना दिया है.
Cold Wave in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बदले मौसम की मार से लोगों का बुरा हाल है. सरगुजा (Surguja) और बिलासपुर (Bilaspur) संभाग में शीत लहर (Cold Wave) ने जिंदगी को मुश्किल बना दिया है. रायपुर (Raipur), दुर्ग (Durg ) और बस्तर (Bastar) के कुछ जिलों में शीत लहर जैसी स्थिति का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है. अंबिकापुर में सबसे न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. आज बलरामपुर में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रहा. लालपुर मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक अगले 24 घंटे में ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है लेकिन बहुत ज्यादा ठंड में कमी होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने बताया है कि मैदानी क्षेत्रों में अचानक ठंड बढ़ने से स्थिति बिगड़ी है. शीत लहर के प्रकोप देखते हुए मौसम विभाग ने बचने की चेतावनी जारी की है.
शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए ठंड से बचने की नसीहत
लोगों को बिना जरूरत घर से बाहर निकलने की मनाही की गई है. बुजुर्गों को शीत लहर से बचाने की विशेष हिदायत दी गई है. शीत लहर का असर बुजुर्गों को ज्यादा होता है. लोगों को नसीहत दी गई है कि ठंडी हवा से बचने के लिए शरीर पर गर्म कपड़े पहनें. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सावर्जनिक स्थलों पर रात में अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर जिला प्रशासन ने अलाव जलाने की व्यवस्था की है.
Sandalwood Smuggling Case: चंदन तस्कर मजीद मलिक गिरफ्तार, 24 दिसंबर तक ED की हिरासत में भेजा गया