Weather Today In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में चुनावी गर्मी कम होने के बाद अब प्रदेश में मौसमी ठंड दस्तक देने वाली है. छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है. इसके साथ ही कोहरा भी छत्तीसगढ़ में अपना कहर बरपा सकता है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में तीन दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. दरअसल, छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मियां थमने के बाद अब मौसम के बदलते तापमान से प्रदेश का पारा गिरने वाला है. आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में ठंड अपना कहर दिखाने वाली है.
हालांकि अभी ओस की बूंदें सुबह-सुबह दिखाई देने लगी हैं. प्रदेश में रात होते-होते ठंड बढ़ रही है. जानकारी के मुताबिक आने वाले तीन दिनों में छत्तीसगढ़ के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इससे प्रदेश के अधिकतर इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना है. पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहा है. वहीं प्रदेश का सबसे ठंड जिला अंबिकापुर रहा है, जहां सबसे न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दूसरी ओर छत्तीसगढ़ का सबसे गर्म इलाका डोंगरगढ़ रहा है, जहां अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ का मौसम शुष्क होने वाला है.
बाजारों में गर्म कपड़े की सजने लगी दुकानें
सर्दियों के दस्तक देने के साथ ही प्रदेश में बाजारों में गर्म कपड़ों की दुकानें सजने लगी हैं. लोग गर्म कपड़ों की दुकानों में जाकर गर्म कपड़े खरीदने लगे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन दिनों के बाद छत्तीसगढ़ के न्यूनतम तापमान में गिरावट होने वाली है. इससे छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में ठंड बढ़ सकती है. छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में कोहरे भी गिरने की संभावना है. इसके साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ सकती है.
Chhattisgarh News: 45 लाख की लागत से बना जनजातीय गांव का बुरा हाल, ढह गईं झोपड़ियां, पर्यटक निराश