Weather Today in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 3 दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. शनिवार को प्रदेश भर में तेज आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश हुई है. इसका असर रायपुर में भी देखने को मिला है. आज रविवार को भी सुबह घने बादल छाए हुए है. वहीं सरगुजा (Surguja) संभाग में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली है.
दरअसल, रायपुर (Raipur) मौसम विभाग (IMD) की तरफ से बताया गया है कि शनिवार शाम से प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हुई है. इसके साथ कई जिलों में आंधी तूफान भी देखने को मिला है. मौसम विभाग के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि जशपुर (Jashpur) में अंधी चलने की गति 70 किलोमीटर प्रति घंटा रही. बैकुंठपुर (Baikunthpur) में 80 किमी, बिलासपुर (Bilaspur) में 50 किमी, रायपुर और दुर्ग (Durg) संभागों में 50-60 किमी और बस्तर (Bastar) संभाग में 60-70 किमी प्रति घंटे की गति से अंधी चली है.
आज भी आंधी के साथ बारिश होने का अलर्ट
आपको आंधी से अबतक नुकसान की खबर नहीं मिली है, लेकिन अंदाजा है कि रबी फसल वाले किसानों को इससे नुकसान हुआ है. रविवार को भी मौसम बिगड़ने की संभावना है. रायपुर मौसम विभाग ने बताया कि एक द्रोणिका /हवा की अनियमित गति उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश से तमिलनाडु तक स्थित है. इससे लगातार प्रदेश में नमी युक्त हवा आ रही है. इसके कारण रविवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने और आंधी चलने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में कहां हुई कितनी बारिश
पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश धमतरी जिले में हुई है. यहां शनिवार को 17 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा अन्य इलाकों की बात करें तो बैकुंठपुर 2.5, जशपुर 9.5, बिलासपुर 4, रायगढ़ 0.5 ,सारंगढ़ 16, महासमुंद 14, कबीरधाम 4.5, राजनांदगांव 3, धमतरी 17, कांकेर 13.5, नारायणपुर 12.5, बीजापुर 4.5 , रायपुर 10 ,अंबिकापुर 4 और पेंड्रारोड में 15 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.