Weather Today in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 10 जून के आस पास हर साल मानसून की दस्तक होती है. लेकिन इस साल 22 जून तक मानसून की दस्तक तय नहीं हुई है. मानसून की देरी के कारण छत्तीसगढ़ भीषण गर्मी के प्रकोप में जल रहा है. राज्य के मैदानी इलाकों में टेंपरेचर 45 डिग्री के आस पास रोजाना दर्ज किया जा रहा है. इसी बीच एक बड़ी रहता की खबर आई है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर संभावना जताई है.
छत्तीसगढ़ में लोगों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत
दरअसल बुधवार रात को राजधानी रायपुर सहित राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा राजधानी रायपुर में से आसमान में काले घने बादल छाए हुए है. इससे छत्तीसगढ़ में लू का प्रकोप कम हो गया है. इसके साथ रायपुर मौसम विभाग ने गुरुवार को बस्तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और लगे जिलों में अच्छी बारिश होने की प्रबल संभावना जताई है. इसके अलावा रायपुर मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में आज 22 जून से अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर प्रारंभ होने की प्रबल संभावना है और साथ ही लू चलने या लू जैसी स्थिति खत्म होने की सम्भावना है.
कुछ ही दिनों में हो सकती है मानसून की दस्तक
मौसम विभाग के विज्ञानीक एचपी चंद्रा ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून आगे बढ़ते हुए दक्षिण पेनिनसुला इंडिया के कुछ और भाग, उड़ीसा के कुछ और भाग, गंगेटिक पश्चिम बंगाल के कुछ और भाग, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ भाग में अगले 2 से 3 दिनों में पहुंचने की संभावना है. मानसूनी हवा कुछ और प्रबल हुआ है. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया है कि छत्तीसगढ़ में वर्षा का मात्रा और क्षेत्र दोनों बढ़ने की सम्भावना है.
बस्तर संभाग में आज प्री मानसून की संभावना
गौरतलब है कि ओडिशा , आंध्रप्रदेश और झारखंड छत्तीसगढ़ का पड़ोसी राज्य है. इन राज्यों में मानसून के दस्तक के बाद इसका प्रभाव प्री मानसून के रूप में जल्द ही दिख सकता है. माना जा रहा है कि बस्तर में आज 22june से प्री मानसून की बारिश हो सकती है. वहीं आपको बता दें की छत्तीसगढ़ मानसून का प्रवेश बस्तर संभाग से ही होती है. बस्तर में मानसून के प्रवेश के बाद छत्तीसगढ़ बाकी संभाग तक 10 दिन में विस्तार हो जाता है. इस लिहाजा मानसून को लेकर मौसम विभाग की तरफ से अच्छे संकेत मिल रहे है.
यह भी पढ़े: धर्म के आधार पर वोटों के आकलन में जुटी कांग्रेस-BJP, चुनाव से पहले बस्तर में छाया धर्मांतरण का मुद्दा