Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के इन 11 जिलों में चलेंगी गर्म हवाएं, IMD ने हीट वेव को लेकर जारी किया अलर्ट
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में हिट वेव चलेगी. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. बता दें इस समय छत्तीसगढ़ के कई जिलों का तापमान 42 डिग्री से ऊपर है.
Today Weather In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कई जिलों में पारा 42 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. कुछ जिलों में तो पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं अब मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में हीट वेव (Heat Wave)चलने की चेतावनी जारी की है. साथ ही इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हीट वेव चलने वाली है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में तापमान 42 डिग्री को पार कर गया. इसमें से सबसे ज्यादा गर्म जिला सक्ति और जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) रहा. यहां तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा मुंगेली जिले में तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रायगढ़ (Raigarh) में तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. साथ ही बलौदा बाजार (Baloda Bazar) में तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
राजनांदगांव में तापमान 42.5 डिग्री
वहीं छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दुर्ग और बिलासपुर में तापमान 42.2 डिग्री, रायपुर में तापमान 42.6 डिग्री, महासमुंद में 42.4 डिग्री और बीजापुर में तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस रहा. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग में संभावना जताई है कि प्रदेश के एक 11 जिलों में में हीट वेव चल सकती है. इसमें राजनांदगांव, रायपुर, बलोदाबाजार, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, महासमुंद, कांकेर (पश्चिम), बिलासपुर, बेमेतरा और मुंगेली जिला शामिल है. यहीं नहीं मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.
इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को हीट वेव से सतर्क रहने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि हीट वेव से बचने के लिए वो पूरी व्यवस्था करके घर से निकलें, ताकि तेज धूप और और लू से बचा जा सके. बता दें मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ का मौसम शुष्क रहेगा. वहीं आने वाले दो दिनों में तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी और हो सकती है.
Bhilai: छत्तीसगढ़ का पहला IIT बनकर लगभग तैयार, अगस्त में पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन