Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक चुनाव पर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बन रही है और बजरंग बली इन भ्रष्टाचारियों के सिर में गदा जरूर मारेंगे. दरअसल ये बयान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को रायपुर में मीडिया के सामने दिया है.


बजरंग दल पर बैन का फिर किया समर्थन
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को वोटों की गिनती की जाएगी. कांग्रेस द्वारा कर्नाटक में सरकार बनने के बाद बजरंग दल पर बैन लगाने की घोषणा पर देशभर में सियासत हो रही है. इसका बड़ा असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बजरंग दल को बैन करने का समर्थन किया है और कहा कि जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल को बैन करेंगे.



बीजेपी ने की 'द केरला स्टोरी' को टैक्स फ्री करने की मांग 
इसके अलावा 'द केरलाा स्टोरी' पर राजनीतिक बहसबाजी भी जारी है. बीजेपी सांसद सरोज पांडे ने द केरलाा स्टोरी को टैक्स फ्री करने की मांग करते हुए कांग्रेस सरकार पर बड़े आरोप लगाए गए हैं. सरोज पांडे ने कहा कि छत्तीसगढ़ भी लव जिहाद के बारूद के ढेर पर बैठा है, लव जिहाद की घटनाएं छत्तीसगढ़ में भी हो रही हैं. मुख्यमंत्री इधर-उधर की बात कहकर विषयों पर मिट्टी डालते हैं. केरला स्टोरी देश की भोली-भाली बच्चियों की कहानी है. इस फिल्म को हर बच्ची को देखना चाहिए. सरोज पांडे ने मुख्यमंत्री को फिल्म देखने की दी नसीहत दी और फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है.


'केंद्र से कहकर देश भर में ट्रैक्स फ्री कर दो फिल्म'
सरोज पांडे के मांग पर सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया. सीएम ने कहा कि हमारे पास टैक्स से पैसा आता है. भारत सरकार हमे पैसा नहीं देती है. फिल्म पर जीएसटी 18 प्रतिशत लगता है, इसमें 9 प्रतिशत केंद्र सरकार और 9 प्रतिशत राज्य सरकार के पास पैसा जाता है. मैं सरोज पांडे से कहना चाहूंगा कि वो देशभर में 9 प्रतिशत की छूट करा दें. दूसरा जहां तक फिल्म देखने की बात है तो उस समय जब कश्मीरी फाइल्स रिलीज हुई थी तब मैंने विधानसभा में बीजेपी को निमंत्रण दिया था. कांग्रेस के विधायक मंत्री फिल्म देखने आए लेकिन बीजेपी नहीं आई. अभी तो मैं व्यस्त हूं अगर सरोज पांडे को फिल्म दिखाना है तो रमन सिंह और उसके परिवार वालों को दिखा दें.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: अंबिकापुर में कांग्रेस नेताओं से बंद कमरे में प्रदेश अध्यक्ष ने की चर्चा, दिया ये भरोसा