Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस को हराने के लिए क्या बनाई जा रही रणनीति? बीजेपी प्रवक्ता ने दी जानकारी
Chhattisgarh: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अब जनता ने सरकार बदलने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गांधी परिवार की जो जितनी चापलूसी करेगा वह उतना ही बड़ा नेता बनेगा.
Surguja News: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है. पार्टी द्वारा बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर जीत की रणनीति तय की जा रही है. इसी क्रम में सरगुजा संभाग के प्रभारी व बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव 3 दिवसीय सरगुजा संभाग के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सरगुजा संभाग के प्रभारी ने कहा कि संगठन की मजबूती और बूथों की मजबूती के लिए 'बूथ सशक्तिकरण' नाम से एक विशेष कार्यक्रम राज्य स्तर पर हो रहा है जिसमें 90 विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल को मजबूती से निर्माण करने पर जोर दिया जाएगा. इस बूथ लेवल की मजबूती के दौरान स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच पहुंचा जाएगा.
'राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र के परिवार में आत्महत्या दुर्भाग्यपूर्ण'
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि जशपुर जिले में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र के एक ही परिवार के 4 लोगों की आत्महत्या कर ली. इस मामले में बीजेपी ने जांच दल गठित किया है. 8 से 9 तारीख को यह दल जांच करके बताएगा कि किन वजहों से परिवार के लोगों ने आत्महत्या की. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से आत्महत्या की वजह सामने आई है जिसकी जांच की जाएगी.
'जनता ने इस सरकार को हटाने का मन बना लिया है'
वहीं छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के दिल्ली दौरे को लेकर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस के नेता चुनाव आने से पहले अपने नंबर बढ़ाने के लिए दिल्ली दरबार का दौरा कर रहे हैं लेकिन इसका कोई असर आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को नहीं मिलेगा. साथ ही कहा कि 6 महीने में चुनाव है अब कांग्रेस में फेरबदल नहीं अब कांग्रेस की सरकार बदलने का समय है. उन्होंने कहा कि जनता ने इस सरकार को हटाने का मन बना लिया है.
श्रीवास्तव ने आगे कहा कि 6 महीने के बाद चुनाव है. अब प्रदेश कांग्रेस में फेरबदल नहीं, अब कांग्रेस सरकार में फेरबदल होना है. जनता ने इस बात का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता आधारित पार्टी है. भूपेश बघेल 'वन मैन शो' के आधार पर सरकार चलाए हैं. उनके खिलाफ सभी नेता लामबंद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव का मामला किसी से छिपा नहीं है. पिछले दिनों सरकार के आदमी प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने विधानसभा में प्रदेश सरकार के खिलाफ़ बात कही. बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली आधारित, नेता आधारित पार्टी है. गांधी परिवार की जो जितना चापलूसी करेगा, वो उतना बड़ा नेता बनेगा. पिछले पांच साल से जनता की अनदेखी कर यही काम चल रहा है.
यह भी पढ़ें: