Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री राजेश मूणत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में राजेश मूणत पुलिस थाने के बाहर हाथ जोड़कर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. आज हम बताएंगे कि आखिर थाने के बाहर राजेश मूणत क्यों रो रहे हैं? किस बात को लेकर पूर्व मंत्री इमोशनल हो गए? वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए एबीपी न्यूज ने पूर्व राजेश मूणत से एक्सलूसिव बातचीत की है. राजेश मूणत रमन सिंह के कार्यकाल में ताकतवर मंत्री रहे हैं.


वायरल वीडियो पर राजेश मूणत से खास बातचीत


2018 के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी ने मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी है. एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए राजेश मूणत ने वायरल वीडियो की सच्चाई बताई. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था का धज्जियां उड़ रही हैं. छेड़खानी, चाकूबाजी और उठाई गिरी हो रही है. थाने में जाने पर रिपोर्ट नहीं लिखी जाती है. गरीब परिवार को मैंने रोते हुए देखा है. इसलिए मुझे प्रदेश की स्थिति जाहिर करने के लिए रोल करना पड़ा. 


छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल


उन्होंने कांग्रेस सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि गरीबों की आह मत लीजिए, उनकी बात सुनिए. 500 रुपए लेकर शहर आने पर ग्रामीण से पुलिस वाला झपट लेता है. छोटे मोटे दुकानों से पैसे की अवैध वसूली की जा रही है. मुझे तरस आया गया था. इसलिए मैंने रोल कर विनती की है. गरीब परिवार की एफआईआर लिख लीजिए. 


बीजेपी की सरकार आने पर चलेगा बुलडोजर


राजेश मूणत ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की वापसी का दावा किया. उन्होंने ये भी दावा किया कि बीजेपी की सरकार आने के बाद माफिया पर बुलडोजर चलेगा. इसके मायने ये है कि लोगों को भय- आतंक से मुक्ति मिलेगी. सरकार का डंडा चलेगा और बुलडोजर भी चलेगा. कानून हाथ में लेनेवालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी. कानून से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं है. जनता तो परेशान नहीं किया जाना चाहिए. हमे प्रशासनिक रवैया को बदलना पड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि पुलिस को रवैया चेंज करना पड़ेगा. पब्लिक के बीच छवि को अच्छा बनाने की जरूरत है. 


गौरतलब है कि बीते 17 अप्रैल को बीजेपी नेताओं ने रायपुर के सिविल लाइन थाने का घेराव किया था. इस दौरान थाने के बाहर पूर्व मंत्री राजेश मूणत हाथ जोड़कर रोते हुए दिखाई दिए थे. मूणत वीडियो में कह रहे थे कि साहब मेरी मेरी एफआईआर दर्ज कर लो.. बहुत मारा है लोगों ने, मुझे मार रहे हैं. वीडियो तुम भी बना लो एसपी साहब को भेज दो साहब. मेरी एफआईआर दर्ज कर लो साहब. मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया है. सट्टा लिख रहा है उसे बंद कर दो साहब और मेरी चोरी की रिपोर्ट लिख दो साहब. 


Chhattisgarh: अप्रैल में ही 44 डिग्री तक पहुंचा पारा, अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार