(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh Politics: जब सांसद रहते हुए विधायक के लिए चुनाव लड़े थे ताम्रध्वज साहू, जानें दुर्ग ग्रामीण विधानसभा की राजनीतिक समीकरण
Durg Assembly Profile: दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में पहली बार 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रीतपाल बेलचंदन को हराया था.
Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 6 विधानसभा सीटें है. 6 विधानसभा में 5 सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं तो वही एक सीट पर भाजपा काबिज है. इसमें एक सीट दुर्ग ग्रामीण विधानसभा है, आज हम इसी विधानसभा सीट के राजनीतिक समीकरण के बारे में बात करेंगे और 2023 विधानसभा चुनाव में जनता का मूड क्या है इस पर चर्चा करेंगे. वर्तमान में इस सीट से कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू विधायक है. जो प्रदेश के गृहमंत्री भी है. ताम्रध्वज साहू ने सांसद रहते हुए विधायक का चुनाव लड़ा था और भाजपा के पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू को हराकर जीत हासिल किया था.
जानें कब दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट अस्तित्व में आया
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा साल 2008 में अस्तित्व में आया और शुरुआत से इस सीट पर ओबीसी के प्रत्याशी मैदान में उतरते थे. दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में पहली बार 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रीतपाल बेलचंदन को हराया था. वहीं 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से रमशिला साहू ने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रतिमा चंद्राकार को हराकर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की. वहीं 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बदलकर दुर्ग लोकसभा सांसद ताम्रध्वज साहू को चुनाव मैदान में उतारा था और कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू ने भाजपा के जागेश्वर साहू को हराकर जीत हासिल की.
जानिए तीन चुनावों में किसने किसने जीत हासिल किया और किसे मिली हार
2008 के विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रतिमा चंद्राकर (कांग्रेस)-49710
प्रीतपाल बेलचंदन (भाजपा)- 48153
जीत का अंतर-1557
2013 के विधानसभा चुनाव परिणाम
रमशिला साहू (बीजेपी)- 50327
प्रतिमा चंद्राकर (कांग्रेस)-47348
जीत का अंतर- 2979
2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम
ताम्रध्वज साहू (कांग्रेस)-73208
जागेश्वर साहू भाजपा)- 49096
जीत का अंतर -24112
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा की चर्चित सीटों में होती है गिनती
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट प्रदेश की चर्चित सीटों में गिनती होती है. मौजूदा समय में कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू विधायक है जो छत्तीसगढ़ सरकार में वर्तमान में गृहमंत्री, पीडब्ल्यूडी, पर्यटन, कृषि मंत्री भी है. शुरू से ही दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट को कांग्रेस का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता रहा है. 2013 के चुनाव में हालांकि भाजपा की रमशिला साहू ने जीत हासिल की और मौजूदा सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री भी बनी.
सांसद रहते जब ताम्रध्वज साहू ने लड़ा था विधानसभा चुनाव
साल 2018 के चुनाव में मौजूदा दुर्ग लोकसभा के सांसद ताम्रध्वज साहू को कांग्रेस पार्टी ने इस विधानसभा से टिकट दिया और कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू को 73 हजार 208 वोट मिले तो वही भाजपा के जागेश्वर साहू को 49 हजार 96 वोट मिले. ताम्रध्वज साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराकर 24 हजार 112 वोटो से जीत हासिल किया था. वर्तमान में विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के ही प्रयासों से दुर्ग जिले को एक और नया रिसाली नगर निगम को सौगात मिली. जिससे दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास तेजी से हुआ.
इस विधानसभा क्षेत्र में ओबीसी मतदाता है ज्यादा
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 14 हजार 391 मतदाता है. जिसमें 1 लाख 7 हजार 162 पुरुष मतदाता है. तो वही 1 लाख 7 हजार 229 महिला मतदाता है. इस विधानसभा में ओबीसी के होने के कारण यहां प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ओबीसी के मतदाता ही करते है. इस विधानसभा में साहू और कुर्मी समाज के मतदाता अधिक है. इसके अलावा अन्य समाज के लोगो निवासरत है.
जानें इस विधानसभा की समस्या और स्थानीय मुद्दा
इस विधानसभा में विभिन्न समस्याएं और मुद्दे है. जिसमे सबसे पहले उद्योगों में स्थानीय लोगों को रोजगार से वंचित,प्रदूषण से ग्रामीण परेशान,पानी की समस्याएं,साफ सफाई का अभाव,अवैध कारोबार का संचालन,निगम में शामिल होने वाले गांव के ग्रामीणों में आक्रोश, शिवनाथ नदी से अवैध रेत का परिवहन,जैसे अन्य समस्याएं और मुद्दे है.