Chhattisgarh: नक्सलियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने पति की अस्थियां लेकर थाने पहुंची पत्नी, कहा यही सबूत है मेरे पास, दोषियों को सजा दो 'साहब'
Bijapur News: पुलिस (Police) ने हत्या (Murder) के सबूत मांगे तो पत्नी पति की अस्थियां लेकर थाने पहुच गई और कार्रवाई की मांग की. मामला बीजापुर जिले के तररेम थाने का है.
Chhattisgarh Wife Demand Justice in Husband Murder Case from Police: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने बीजापुर पुलिस के होश उड़ा दिए हैं. दरअसल एक पत्नी (Wife) अपने पति (Husband) के हत्यारों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंची. पुलिस (Police) ने हत्या (Murder) के सबूत मांगे जिसके बाद पत्नी पति की अस्थियां लेकर थाने पहुच गई और कार्रवाई की मांग की. इधर, पुलिस ने पीड़ित महिला और उसके परिवार के द्वारा उपलब्ध करवाई गई मृतक की हड्डियों को जांच के लिए भेज दिया है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये पूरा मामला बीजापुर जिले के तररेम थाने का है.
पति के हत्यारों को मिले सजा
मृतक की पत्नी ज्योति मड़कम ने बताया कि उनका पति मड़कम आयता उनके साथ तेलंगाना राज्य के राजूनगरम में रहता था और अपने पुश्तैनी गांव बीजापुर जिले के वट्टीगुड़ा आया हुआ था. यहां आने के बाद नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया और जन अदालत लगाकर पति और उनके एक साथी की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना के बाद से बीजापुर में रहने वाले उनके पति के परिवार वाले डर गए हैं, लेकिन मृतक की पत्नी ज्योति अपने पति के हत्यारे नक्सलियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाना चाहती है, और दोषियों को सजा दिलवाना चाहती है. मृतक के भतीजे देवा मड़कम ने बताया कि उसके चाचा मड़कम आयता ने 2005 में दूसरी शादी कर ली थी और उस वक्त नक्सलियों ने इसका विरोध किया था, जिससे अपनी जान बचाने के लिए वो तेलंगाना के राजूनगरम चले गए और वहीं रहकर खेती करने लगे. उस समय उनकी दूसरी पत्नी ज्योति मड़कम भी तेलंगाना में रहने लगी, धीरे-धीरे समय बीतने लगा तो मड़कम आयता अपने पैतृक गांव आने-जाने लगा.
जन अदालत में नक्सलियों ने की हत्या
बताया जा रहा है कि तेलंगाना से छत्तीसगढ़ आने के दौरान वो इस बात का भी ध्यान रखता था कि उसके आने की खबर नक्सलियों को ना लगे, लगातार अपने गांव से सुरक्षित वापस तेलंगाना लौटने से धीरे-धीरे उसका डर कम होने लगा और एक बार फिर हाल ही में वो अपने ट्रैक्टर से मजदूर लेने और अपनी पहली पत्नी के बच्चों से मिलने अपने गांव वट्टीगुड़ा लौटा. इस दौरान उसके साथ उसका साथी पाण्डु भी लौटा था जो उसके साथ ही तेलंगाना में बस चुका था. मड़कम आयता और पाण्डु के गांव आने की खबर नक्सलियों को लग गई. नक्सलियों ने दोनों का अपरहण कर लिया और उसके बाद जन अदालत लगाकर मड़कम आयता और पाण्डु की रस्सियों से गाला घोंटकर हत्या कर दी.
पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ दर्ज किया मामला
घटना से मृतक के परिजन काफी डर गए हैं और इसके बारे में किसी से शिकायत नहीं की है. लेकिन, कुछ समय बाद मृतक की दूसरी पत्नी ज्योति मड़कम ने नक्सलियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाने का फैसला करते हुए बीजापुर पहुंची. पुलिस ने उनसे मड़कम आयता की हत्या होने की जानकारी के संबंध में कुछ सबूत लाने को कहा, तब पीड़िता मृतक की अस्थियां कपड़े में लपेटकर बीजापुर पहुंची. इधर शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. बीजापुर एसपी अंजय वैष्णव ने बताया कि पीड़िता की तरफ से जो हड्डियां उपलब्ध करवाई गई हैं, उसे जांच के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पीड़िता और उसके परिवार को पुलिस सुरक्षा में तर्रेम थाना भेजकर मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh Weather Report: छत्तीसगढ़ के इस जिले में हुई आफत की बारिश, अंधड़ ने जमकर मचाई तबाही
Bilaspur News: बिलासपुर में करंट देकर हिरण का शिकार, चपेट में आने से शिकारी की भी गई जान