Chhattisgarh Elections: छत्तीसगढ़ में इस बार विधानसभा चुनाव बड़ा दिलचस्प होने वाला है. चुनाव के लगभग 3 महीने पहले ही भाजपा ने अपने 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दिया है. जिसमें दुर्ग सांसद विजय बघेल का भी नाम शामिल है. अब दुर्ग जिले में यह चर्चा होने लगी है कि क्या राज्यसभा सांसद व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे विधानसभा चुनाव लड़ेंगी? जिस पर सरोज पांडे का भी अब जवाब आया है.
छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा होगा दिलचस्प
दरअसल, छत्तीसगढ़ में यह माना जा रहा है कि इस बार का विधानसभा चुनाव बड़ा दिलचस्प होने वाला है. भाजपा ने चुनाव के 3 महीने पहले ही अपने 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दिए हैं. और अब कांग्रेस भी सितंबर के पहले सप्ताह में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने वाली है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हो रहा है कि अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान भी नहीं हुआ है और ना ही आचार संहिता लगा है, उससे पहले ही राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की नाम की घोषणा चुनाव के लगभग 3 महीने पहले ही कर दिया है.
भाजपा की पहली लिस्ट में दुर्ग सांसद विजय बघेल का भी नाम है शामिल
दरअसल, भाजपा ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा ने ऐसे 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है जो सीटे भाजपा के लिए मुश्किल है. इसलिए भाजपा ने चुनाव के लगभग 3 महीने पहले ही वहां के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है ताकि उम्मीदवार अभी से ही तैयारी शुरू कर दे. इन 21 नाम में एक नाम दुर्ग सांसद विजय बघेल का भी है. सांसद विजय बघेल को भाजपा ने पाटन विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया. सांसद विजय बघेल अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे विधानसभा चुनाव लड़ेगी?
दुर्ग सांसद विजय बघेल को विधानसभा का टिकट मिलने के बाद अब छत्तीसगढ़ में खासकर दुर्ग जिला में यह चर्चा होने लगी है कि क्या भाजपा से राज्यसभा सांसद व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी? अगर सरोज पांडे विधानसभा चुनाव लड़ेंगी तो कौन से सीट से चुनाव लड़ेंगी? यह चर्चा है छत्तीसगढ़ और दुर्ग में राजनीतिक गलियारों और आम जनता के बीच होने लगी है. इन चर्चाओं को लेकर सरोज पांडे ने अब अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
जानिए सरोज पांडे ने विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर क्या कहा
सरोज पांडे ने विधानसभा चुनाव लड़ेगी या नहीं इन चर्चाओं के सवाल पर सरोज पांडे ने कहा कि सरोज पांडे ने अपना निर्णय कभी खुद नहीं किया है, पहले भी नहीं किए हैं अभी भी नहीं किए हैं, जब मैं लोकसभा में नहीं जाना चाहती थी तो मुझे पार्टी ने मुझे भेजा, मैं गई. जब पार्टी ने कहा कि आप चुनाव लड़िये तो मैं लड़ी, जब मुझे राज्यसभा भेजा गया तो मैं वहाँ गई, मेरी भूमिका पार्टी तय करती है पार्टी जो आदेश करेगी मैं वो करूंगी. आगे सरोज पांडे से पूछा गया कि पार्टी अगर चुनाव लड़ने को कहती है तो आप कहा से चुनाव लड़ेंगी तो सरोज पांडे ने कहा कि हमारी चॉइस नहीं है. और ना ही मेरा सोचने का विषय है. हमारी भूमिका पार्टी तय करती है पार्टी सोचती है.