Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नए साल का जश्न मना रही एक महिला को गोली लगने से इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला को गोली कैसे लगी और हमलावर कौन थे? इस बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे हवाई फायरिंग के दौरान महिला को गोली लगने की बात मान रही है. फिलहाल महिला के कंधे में लगी गोली को ऑपरेशन कर बाहर निकाल लिया गया है और उसकी जान खतरे से बाहर बताई जा रही है.
‘महिला के पति ने हमलावरों के खिलाफ दर्ज करवाया मामला’
महिला को गोली लगने के बाद उसके पति ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कोंडागांव थाने में मामला दर्ज करवाया है. कोंडागांव जिले में इस तरह का यह पहला मामला है जहां यह नहीं पता लग पाया कि महिला को गोली कैसे लगी है? फिलहाल ऑपरेशन के बाद महिला के कंधे से निकाल ली गई है. गोली को बैलिस्टिक जांच के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही यह पता लग पाएगा कि आखिर यह बुलेट किस बंदूक से चली है.
गोली 3 इंच इधर-उधर होती तो महिला की जा सकती जान
कोंडागांव थाना प्रभारी प्रह्लाद यादव से मिली जानकारी के मुताबिक, जय लक्ष्मी रक्षित नाम की महिला बीते दिन अपने आस-पड़ोस में रहने वाली सहेलियों के साथ नए साल का जश्न मना रही थी. इस दौरान जब वह वापस अपने घर लौट रही थी तभी उसके कंधे में गोली लगी. उन्हें गोली लगने का पता नहीं चला लेकिन जैसे ही असहनीय दर्द हुआ और खून बहने लगा तो महिला की सहेलियों और परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां एक्स-रे के माध्यम से पता चला कि महिला को गोली लगी है. इसके बाद डॉक्टरों का ऑपरेशन सफल हुआ और गोली को बाहर निकाल लिया गया. डॉक्टरो का कहना है कि अगर गोली 3 इंच भी इधर से उधर होती तो महिला की जान जा सकती थी, लेकिन सही समय पर अस्पताल पहुंचाने की वजह से महिला की जान बच गई और बुलेट भी बाहर निकाल ली गई.
अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज
इधर, महिला के पति की शिकायत पर कोंडागांव थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. थाना प्रभारी प्रहलाद यादव ने बताया कि पूरे मामले की पुलिस एक टीम बनाकर जांच कर रही है. ऑपरेशन के बाद जो बुलेट पुलिस को मिली है. उसे बैलेस्टिक जांच के लिए भेजा जाएगा, और जांच के बाद ही हमलावरो तक पहुंचा जा सकता है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में यही पता लग पाया है कि किसी ने हवाई फायर किया है और हवाई फायर के दौरान बुलेट महिला के कंधे में लगी है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: पीएम की अपील के बाद 22 जनवरी को देश में मनेगी दिवाली! दुर्ग के परिवार को मिला 5 लाख दीये बनाने का ऑर्डर