(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हादसे में एक पैर गंवाने वाली महिला ने पति के साथ किया डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, पढ़िए नाहिद की कहानी
Chhattisgarh News: राजनांदगांव की रहने वाली नाहिद फारुख रंगरेख के माता-पिता तीन साल पहले एक सड़क हादसे में मारे गए थे. इस हादसे में वह घायल हुई थीं. उनका पैर डॉक्टरों को काटना पड़ा था.
बस्तर: एक पैर में अपने पति के साथ स्टेज पर डांस करते एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. नाहिद फारुक रंगरेख के हौंसले ने लोगों को हैरान कर दिया है. दरअसल तीन साल पहले हुए एक सड़क हादसे में नाहिद ने अपने माता-पिता को खो दिया था. इस हादसे में उनका एक पैर भी खराब हो गया. इस वजह से उनका पैर काटना पड़ा. इसके बाद नाहिद ने करीब तीन साल तक घर पर ही रह कर पढ़ाई की. उसके मंगेतर ने भी उसका साथ नहीं छोड़ा, और नाहिद से शादी भी की.
नाहिद को जगदलपुर में निशुल्क प्रत्यारोपण कैंप की जानकारी मिली. इस कैम्प में पहुचकर नाहिद की खुशी वापस लौट आई. कैंप में नाहिद को कृत्रिम पैर लगाया गया. इसके बाद कुछ घंटों तक अकेले चलने फिरने के बाद बाकायदा स्टेज पर नाहिद ने इस कृतिम पैर से अपने पति के साथ डांस किया. इस दौरान जमकर ताली बजने लगी. वहां मौजूद लोगों ने इस खूबसूरत लम्हे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. इसके बाद इस कपल की डांस करता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
— Ashok Naidu (ABP News) (@Ashok_Naidu_) November 21, 2022
सड़क हादसे में गवाया था अपना पैर
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की रहने वाली नाहिद फारुख रंगरेख ने बताया कि तीन साल पहले कार में वह अपने माता पिता के साथ राजनंदगांव लौट रही थीं. इस दौरान सामने से आते एक ट्रक से उनके कार की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में मौके पर ही उनके माता-पिता की मौत हो गई. बेहोशी की हालत में नाहिद को अस्पताल पहुंचाया गया. वहां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त एक पैर को मजबूरन काटना पड़ा, हालांकि इस हादसे के पहले नाहिद की सगाई हो गई थी. उनके मंगेतर ने भी इस हादसे के बाद भी उसका साथ नहीं छोड़ा. दोनों ने शादी कर ली. नाहिद घर में रहकर BA फाइनल ईयर की पढ़ाई करने लगीं. कॉलेज जाने की इच्छा तो बहुत थी लेकिन वह नहीं चल पाने की वजह से घर से ही रहकर पढ़ाई कर रही थीं.
कृत्रिम पैर
इस दौरान मोबाइल के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि जगदलपुर में गुजरात से एक मेडिकल टीम आई हुई है जो कृत्रिम हाथ पैर बनाती है. इसके बाद वह भी अपने पति के साथ यहां पहुंची. डॉक्टरों द्वारा शारीरिक परीक्षण के बाद नाहिद को कृत्रिम पैर लगाया गया. इसके बाद कुछ देर तक नाहिद वही अकेले चलती फिरती रहीं. नाहिद की खुशी का ठिकाना नहीं था. जब खुद बस्तर के कलेक्टर ने उन्हें स्टेज पर बुलाया तो वह स्टेज पर चढ़ीं और अपने पति के साथ एक गाने पर कृत्रिम पैर से डांस भी किया. यह देखकर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं. किसी ने इस लम्हे का वीडियो बना लिया. यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ये भी पढ़ें