Chhattisgarh News: आईआईएम रायपुर (IIM Raipur) में छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत और विकसित बनाने पर कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला में ग्रामीण विकास, पर्यावरणीय स्थिरता, सामाजिक प्रगति से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया.


मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल हुए. वक्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में जलवायु संवेदनशील, हरित विकास, वन हेल्थ मिशन के माध्यम से ग्रामीण परिवर्तन को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया.


कार्यशाला में "हरित" अर्थव्यवस्था मिशन- समय की मांग, पर्यावरणीय लचीलापन के साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को ऊर्जा आपूर्ति और हरित अर्थव्यवस्था के वैकल्पिक वित्त पोषण के लिए बाजारों की भूमिका विषय पर चर्चा की गई. लगभग 3 घंटे की कार्यशाला में आईएएस अधिकारियों के साथ-साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी और गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी अपनी बात रखी. वक्ताओं ने छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास में हरित पहल की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की.




आईआईएम रायपुर में कार्यशाला का आयोजन


उन्होंने नवाचार और निजी निवेश के अवसरों पर भी अपनी बात रखी. सत्र में अतिरिक्त मुख्य सचिव रिचा शर्मा, वर्ल्ड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट इंडिया के लैनवीन कोंसेसाओ, वर्ल्ड बैंक के संदीप कांडा, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक ज्ञानेंद्र मणि ने अपने-अपने विचार रखे. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है. छत्तीसगढ़ में विकास की असीम संभावनाएं हैं और राज्य सरकार छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने की रणनीति तैयार कर रही है. उन्होंने कहा, "केंद्रीय बजट में विकास की कई योजनाएं शामिल की गई हैं. समाज के सभी वर्गों का खाका भी केंद्रीय बजट में खींचा गया है."




उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने भी की शिरकत


ओपी चौधरी ने कहा कि समाज के सभी वर्गों और सभी क्षेत्र के विकास से ही देश सही मायने में विकसित होगा. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सामाजिक सांस्कृतिक और भौगोलिक विविधताएं हैं. लैंडलॉक्ड राज्य में वन और खनिज संसाधनों की प्रचुरता है. इसको मध्य भारत के व्यापारिक केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है. इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह से जुटी हुई है. विजय शर्मा ने कहा कि ट्रांसफार्म रूरल इंडिया और आईआईएम रायपुर के समन्वय से छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत आधार मिलने की पूरी संभावना है. कार्यशाला का आयोजन ट्रांसफार्म रूरल इंडिया ने किया. 




ये भी पढ़ें-


नेहरू-इंदिरा गांधी पर शिवराज सिंह चौहान की टिप्पणी पर भड़के राजीव शुक्ला, 'नए नए कृषि मंत्री...'