World Blood Donor Day 2022: बेमेतरा की नीतू कोठारी ने बहुत ही कम उम्र में कुछ अलग कर दिखाया है. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके (Anusuiya Uikey) 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donor Day) पर सम्मानित करेंगी. निर्दलीय पार्षद नीतू कोठारी ने अपनी उम्र से ज्यादा रक्तदान कर समाज में नई मिसाल पेश की है. रक्तदान महादान करने की वजह से नीतू कोठारी बेमेतरा जिला की पहचान बन चुकी हैं.
कोरोना काल में मास्क वितरण, क्वारंटाइन सेंटर में भोजन की व्यवस्था या दिव्यांगों की सेवा कार्य में नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 11 की पार्षद नीतू कोठारी हमेशा तत्पर रही हैं. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जैसे दायित्वों का निर्वहन करते हुए सेवा कार्य किया. आज अपनी उम्र से अधिक रक्तदान कर बेमेतरा में नई पहचान बनाने का काम भी कर रही हैं. रक्तदान करने में नीतू कोठारी की हमेशआ अग्रणी भूमिका रहती है. अब तक नीतू 30 बार रक्तदान कर (Blood Donation) चुकी हैं. 2012 से नीतू कोठारी रक्तदान करती आ रही हैं. हालांकि उस बेमेतरा जिला हॉस्पिटल में भी ब्लड बैंक की सुविधा नहीं थी. नीतू ने रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने की मुहिम छेड़ी और अब राज्यपाल के हाथों सम्मानित होने जा रही हैं.
अपनी उम्र से ज्यादा कर चुकी हैं रक्तदान
नीतू कोठारी का कहना है कि सन 2012 से समाज सेवा (Social Service), रक्तदान करने और कराने का काम कर रही हैं. उम्र से ज्यादा अब तक 30 बार रक्तदान किया है. पार्षद नीतू कोठारी का सम्मान मिलने पर कहना है कि मैंने अपना काम लगन से किया और लोगों की सेवा की. आज उसी का नतीजा है कि राज्यपाल की तरफ से मुझे सम्मानित किया जा रहा है.
Chhattisgarh News: राहुल को बचाने का अभियान 47 घंटे से जारी, गुजरात से रोबोट लेकर पहुंचे एक्सपर्ट
14 जून को राज्यपाल करेंगी सम्मानित
आपको बता दें कि 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है. बेमेतरा जिला से सबसे ज्यादा ब्लड डोनर के रूप में नीतू कोठारी का चयन हुआ. राजभवन में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल के हाथों सम्मानित होने जा रहीं नीतू ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (Chief Medical and Health officer), भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी (Indian Red Cross Society) और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का आभार व्यक्त किया है.