बस्तर में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, शहीदों को याद कर किया गया पौधारोपण
World Tribal Day: बस्तर में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया, जिसमें हजारों आदिवासी शामिल हुए. शहीद वीर गुंडाधुर की स्मृति में रैली निकाली गई और महासभा आयोजित की गई.
World Tribal Day celebration in Bastar: 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस बस्तर में भी मनाया गया, इस मौके पर जगदलपुर शहर में समूचे बस्तर जिले से हजारों कि संख्या में आदिवासी पहुंचे, और आदिवासी नेता शहीद वीर गुण्डाधुर के बलिदान को याद कर शहर में विशाल रैली निकाली, जिसके बाद शहर के बोधघाट में और तेतरकुटी में महासभा आयोजित की गई, आदिवासियों के इस महासभा में संभाग के सभी बड़े आदिवासी नेताओं के साथ ही वन मंत्री केदार कश्यप, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, बस्तर सांसद महेश कश्यप, बस्तर राजकुमार कमलचंद भंजदेव, और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की.
आदिवासी समाज के अध्यक्ष के मुताबिक इस सभा में आदिवासी समाज के लोग हिस्सा लेकर आदिवासियों के हित के लिए अपने अपने विचार सामने रखते है, सभा में आदिवासियों कि संस्कृति और कला कि भी मनोहर प्रस्तुति आदिवासी लोक कलाकारों द्वारा दी जाती है, साथ ही विश्व आदिवासी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य बस्तर के शहीद आदिवासी नेताओं के बलिदान को याद कर आदिवासियों के हित कि रक्षा और उन्हें संगठित करने के लिए किया जाता है.
वहीं विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने नए आईजी कार्यालय का भी लोकार्पण किया और पोदला उरसकना "वृक्षारोपण अभियान" के तहत एक पेड़ शहीद के मां के नाम से लगाया गया, इस दौरान नक्सली घटनाओं में शहीद हुए जवानों के परिजनों ने नये आईजी कार्यालय के परिसर के साथ ही शहीदों के गांवो में सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया.
नक्सल घटनाओं में शहीद के परिजनों ने किया वृक्षारोपण
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि पिछले 4 साल से पोदला उरस्कना वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत बस्तर संभाग के सभी थाना, चौकी, रक्षित केंद्र और कार्यालय परिसर और पुलिस कैंप में स्वच्छ और सौंदर्य वातावरण निर्मित करने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम पोदला उरस्कना आयोजित किया जा रहा है, वहीं विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर शहीद के परिजनों के साथ वृक्षारोपण करते हुए बस्तर क्षेत्र की सुरक्षा शांति और विकास के लिए अपना बलिदान दिए 3031 से अधिक सुरक्षा बल, गोपनीय सैनिक और क्षेत्र की नागरिकों की कुर्बानी को नमन किया.
सामूहिक वृक्षारोपण किया गया
सुंदरराज पी ने बताया कि उन वीर सपूतों की माता के सम्मान में एक पेड़ शहीद के मां के नाम के तहत जगदलपुर के साथ-साथ शहीदों के गांव में ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा बस्तर संभाग के सभी जिले बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर ,दंतेवाड़ा, बस्तर , कोंडागांव और कांकेर जिले में सामूहिक वृक्षारोपण किया गया, इसके अलावा शैक्षणिक संस्थानों में भी वीर शहीदों के मां के नाम वृक्षारोपण किया गया.
आदिवासी महासभा का किया गया आयोजन
बस्तर पुलिस के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ ही बस्तर में सर्वाधिक समाज ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर विशाल रैली निकाली इस रैली में आदिवासी संस्कृति झलक रही थी पूरे आदिवासी वेशभूषा में समाज के लोगों ने रैली निकालते हुए महासभा आयोजित किया आदिवासी समाज के दो अलग-अलग गुड्डू के द्वारा बनाए गए विश्व आदिवासी दिवस पर बस्तर जिले के सभी आदिवासी नेता मौजूद रहे. और बस्तर में आदिवासियों के हित के लिए राज्य और केंद्र सरकार से अपनी मांगे भी रखी.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के जशपुर में हाथी का तांडव, चार लोगों को उतारा मौत के घाट, लोगों में दहशत