एक्सप्लोरर
World Tribal Day: विश्व आदिवासी दिवस पर राहुल गांधी ने की छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ, कहा- हमारी नीतियां, बना रहीं रास्ता
World Tribal Day:विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने छत्तीसगढ़ सरकार को बधाई दिया है उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासीयो के हित के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है
![World Tribal Day: विश्व आदिवासी दिवस पर राहुल गांधी ने की छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ, कहा- हमारी नीतियां, बना रहीं रास्ता World Tribal Day Rahul Gandhi wishes World Tribal Day praises Chhattisgarh government Ann World Tribal Day: विश्व आदिवासी दिवस पर राहुल गांधी ने की छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ, कहा- हमारी नीतियां, बना रहीं रास्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/04/2ed592716064eed7ec7db3e956f616541691127538808320_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी
Source : PTI
World Tribal Day News: आज विश्व आदिवासी दिवस छत्तीसगढ़( Chhattisgarh) में यह दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. सांसद राहुल गांधी( Rahul Gandhi) ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासियों के लिए सक्रिय रूप से काम करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार(Government of Chhattisgarh) को बधाई दी है. उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि विश्व आदिवासी दिवस पर मैं हमारे आदिवासी समुदायों का सम्मान करना चाहूंगा, जो हमारी भूमि और परंपरागत ज्ञान के सच्चे संरक्षक हैं.
राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार जमकर की तारीफ
कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे आदिवासी समुदाय, आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी विरासत को सुरक्षित रखने में हमेशा सबसे आगे रहे हैं. एक समाज के रूप में, हम अपने आदिवासी भाईयों और बहनों से, अपने मूल्यों की अंत तक रक्षा करने की शक्ति के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं. मैं छत्तीसगढ़ सरकार को ‘विश्व आदिवासी दिवस‘ की शुभकामनाएं देता हूं. मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई की सरगुजा इस वर्ष उत्सव की मेजबानी कर रहा है. सरगुजा का छत्तीसगढ़ के इतिहास में एक विशिष्ट गौरवपूर्ण स्थान हैै.
आदिवासियों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार सक्रिय रूप से काम कर रही है - राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा- विभिन्न नृत्य और संगीत परंपराओं से सराबोर छत्तीसगढ़ की विशिष्ट आदिवासी संस्कृति हमें अपनी सांस्कृतिक विविधता पर गर्व करने के लिए प्रेरित करती है. मैं इस संस्कृति को दर्शकों के बड़े समूह तक पहुँचाने के छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों की सराहना करना चाहूँगा. मैं आदिवासियों के लिए सक्रिय रूप से काम करने के लिए भी छत्तीसगढ़ सरकार को बधाई देना चाहता हूं.
राहुल ने आदिवासियों के लिए कही यह बातें
वायनाड सांसद ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में अग्रणी रहने से लेकर गुणवत्तापूर्ण सार्वजनिक शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करने तक, छत्तीसगढ़ की प्रगतिशील नीतियां हमारे आदिवासी समुदायों के लिए सम्मानपूर्वक जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं. अंत में, मैं अपने आदिवासी भाईयों और बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. मैं समाज में आपके अमूल्य योगदान के लिए आपको एक बार फिर धन्यवाद देना चाहूंगा.
CM ने जताया आभार
राहुल गांधी की चिट्ठी पर सीएम भूपेश बघेल ने उनका आभार व्यक्त किया. सीएम ने कहा- आज #विश्व_आदिवासी_दिवस के अवसर पर हमारे नेता राहुल गांधी का शुभकामना संदेश प्राप्त हुआ है. हिन्दी अनुवाद के साथ मैं शुभकामना संदेश आप सभी के साथ साझा कर रहा हूँ. आपके द्वारा प्राप्त शुभकामनाओं के लिए हम सब आभार व्यक्त करते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)