छत्तीसगढ़ के फेमस यूट्यूबर देवराज पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मुलाकात की है. दोनों के इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है. देवराज पटेल ने मुलाकात करने के दौरान सीएम भूपेश बघेल के साथ एक मजेदार वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देवराज पटेल मुख्यमंत्र बघेल को कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस है, एक मैं और एक मोर काका. देवराज के इस मजाकिया अंदाज पर बनाए जा रहे वीडियो में मुख्यमंत्री बघेल अपनी हंसी रोक नहीं पाए.



मुख्यमंत्री ने शेयर की तस्वीर


मुख्यमंत्री बघेल ने देवराज पटेल के साथ इस मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ मुख्यमंत्री बघेल ने कैप्शन में लिखा है दिल से बुरा लगता है भाई. वहीं देवराज ने इस वायरल वीडियो का टाइटल काका स्मार्ट लगथे लिखा है. मुख्यमंत्री ने इस उभरते हुए यूट्यूबर के काम की जमकर सराहना की और उनके जज्बे को सराहा.



कौन है देवराज पटेल


बड़ी कम उम्र में यूट्यूब पर अपना नाम बना चुके देवराज पटेल छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के रहने वाले हैं. अपनी मजाकिया वीडियो से यूट्यूब पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले देवराज पटेल के यूट्यूब पर 3 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. देवराज पटेल यूट्यूब के दुनिया के प्रसिद्ध कलाकार भुवन बम के साथ कॉमेडी वेबसीरीज ढिंढोरा में भी काम कर चुके हैं. आपको बता दें सीएम भूपेश बघेल ने कुछ दिन पहले ही बचपन का प्यार गाने से मशहूर हुए सहदेव दिरदो से भी मुलाकात की थी. सहदेव का यह गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वायरल होने के बाद खुद बॉलीवुड के सिंगर बादशाह ने इस गाने को गाया था.


यह भी पढ़ें:


मथुरा: वृंदावन कुंभ में होने वाले हुनर हाट में 100 दस्तकार लेंगे हिस्सा, 10 नवंबर से होगा आयोजन


UP Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आज करेंगे गोरखपुर का दौरा, शहर को देंगे मल्टीलेवल पार्किंग की सौगात