Children's Vaccination: आज से 15-18 साल के बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका, अब तक 8 लाख रजिस्ट्रेशन, जानें- किस राज्य में कितने बच्चों को लगेगी वैक्सीन
नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के बीच देश में आज से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. चलिए यहां जानते हैं किस राज्य में कितने बच्चों का कोरोना के खिलाफ टीकाकरण किया जाएगा.
![Children's Vaccination: आज से 15-18 साल के बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका, अब तक 8 लाख रजिस्ट्रेशन, जानें- किस राज्य में कितने बच्चों को लगेगी वैक्सीन Children's Vaccination: Starts from today, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Rajasthan, Bihar how many children will be vaccinated Children's Vaccination: आज से 15-18 साल के बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका, अब तक 8 लाख रजिस्ट्रेशन, जानें- किस राज्य में कितने बच्चों को लगेगी वैक्सीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/01/6f9493b1cadacaa6a99449d27a3f58af_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corona Vaccination: कोरोना संक्रमण और नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के बढ़ते खतरे के बीच आज से 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू हो जाएगा. अब तक 8 लाख बच्चों ने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन एकमात्र COVID-19 वैक्सीन होगी जो 15-18 वर्ष की आयु के बच्चों को दी जाएगी.
बता दे कि 15 से 18 आयु वर्ग में शामिल की जाने वाली अनुमानित जनसंख्या सात से आठ करोड़ है. 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी बच्चे Co-WIN पोर्टल पर टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं. लाभार्थी सह-विन पर मौजूदा अकाउंट के माध्यम से ऑनलाइन सेल्फ-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या एक यूनिक मोबाइल नंबर के माध्यम से एक नया अकाउंट बनाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. चलिए यहां जानते हैं कि किस राज्य में कितने बच्चों का कोरोना के खिलाफ टीकाकरण किया जाएगा.
किस राज्य में कितने बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका ?
- देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ 40 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
- बिहार राज्य में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों की संख्या 75 लाख है.
- मध्य प्रदेश में तकरीबन 36 लाख 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. पहले ही दिन 12 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.
- राजस्थान में 51 लाख बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा.
- हिमाचल प्रदेश में 4 लाख बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. यहां 15 जनवरी तक सभी बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगाए जाने का लक्ष्य है.
- जम्मू-कश्मीर में 15 से 18 आयु वर्ग के 8 लाख से ज्यादा बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा.
सरकारी या निजी सेंटर पर करा सकते हैं किशोरों का वैक्सीनेशन
गौरतलब है कि 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन सरकारी सेंटर पर होगा. साथ ही निजी अस्पताल में भी वैक्सीन लगवाई जा सकती है. सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर बच्चों को मुफ्त वैक्सीन लगेगी. जबकि निजी अस्पतालों में वैक्सीन के लिए कीमत चुकानी होगी.
ये भी पढ़ें
FIR on Actor Vicky Kaushal: शादी के बाद मुश्किल में पड़े विक्की कौशल, जानें- क्यों इंदौर में शख्स ने किया केस?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)