CM Bhupesh Baghel Wrote Latter To Governor: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार चुनावी साल में बड़े-बड़े नेताओं को पत्र लिख रहे हैं. एक बार फिर सीएम भूपेश (Bhupesh Baghel) बघेल ने पत्र लिखा है. इस बार सीएम बघेल ने किसी नेता को नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के ही राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन (Biswabhusan Harichandan) को पत्र लिखा है. कुछ दिन पहले ओबीसी महासंघ के लोगों ने सीएम बघेल से मुलाकात की थी और 27 फीसदी आरक्षण लागू करने की मांग की थी.


वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा औऱ छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के निवेदन पर भेंट के लिए समय देने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा " 27 अगस्त 2023 को रायपुर में आयोजित ओबीसी महासम्मेलन के दौरान छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा और छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ ने मुझसे निवेदन किया गया है कि वो अपनी लंबित मांगों को लेकर आपसे (राज्यपाल) भेंट करना चाहते हैं. छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा और छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के प्रतिनिधि मंडल को भेंट के लिए समय देने और सहानुभूति पूर्वक उनकी मांगों पर विचार करने का कष्ट करें."


चुनावी साल में ओबीसी आरक्षण का मामला फिर गरमाया
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा और छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ ने रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंटकर ओबीसी वर्ग को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं में समुचित लाभ दिलाने के संदर्भ में अपनी मांग रखी थी. जिसमें संघ ने यथा शीघ्र 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण को लागू करने की मांग प्रमुखता से रखी थी. इस मौके पर संघ ने मुख्यमंत्री बघेल से विभिन्न लंबित मांगों को लेकर राज्यपाल से समय दिलाने का अनुरोध भी किया था. इसे देखते हुए संघ के निवेदन पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को पत्र लिखा है.


Chhattisgarh Politics: 2021 में लगे आरोप की आग दो साल बाद फिर भड़की, डिप्टी सीएम ने कहा-'मुझे जितना गरियाना है गरिया लो, लेकिन...'