CM Shivraj Cabinet Meeting:  चुनावी साल में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के राज्य के दौरे के बाद से ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की बीजेपी (BJP) सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. गृहमंत्री शाह के दौरे के एक दिन बाद ही सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कैबिनेट की बैठक बुला ली है. गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के एक दिन बाद ही बुलाई गई शिवराज कैबिनट की बैठक काफी अहम मानी जा रही है. 


बताया जा रहा है कि चुनावी साल में शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) में आयु सीमा में संशोधन, जिला और जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्षों का मानदेय तीन गुना बढ़ाने, कर्मचारियों के प्रशिक्षण की नई नीति, क्षमता निर्माण नीति जैसे अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है. चर्चा है कि कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर भी दिशा निर्देश दे सकते हैं. 


सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस कार्यकाल का यह आखिरी विधानसभा सत्र है. ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान मंत्रियों को निर्देश दे सकते हैं कि आखिरी सत्र है, इसे सहज रूप से चलने दिया जाए. साथ ही विपक्ष के आरोपों का मजबूती के साथ जवाब देने की बात भी कह सकते हैं. 


इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी



  • प्रत्येक पांच वर्ष में नीति की समीक्षा होगी. प्रत्येक विभाग के वेतन मद में उपलब्ध बजट में से एक प्रतिशत राशि से मिशन कर्मयोगी नाम से बजट शीर्ष बनाया जाएगा, जो दस करोड़ रुपए का होगा.

  • प्रत्येक जिले में एक-एक बालक/बालका समरसता छात्रावास के भवन निर्माण के लिए 370 करोड़ रुपए की स्वीकृति.

  • मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में पात्रता आयु 23 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष करने का प्रस्ताव आज कैबिनेट में प्रस्तुत किया जा सकता है.


शाह देकर गए हैं जीत का मंत्र
बता दें गृहमंत्री अमित शाह का एक दिन का मध्य प्रदेश का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. अपने दौरे के दौरान शाह ने प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव और सह प्रभारी केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिवप्रकाश, अजय जामवाल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्र तोमर और कैलाश विजयवर्गीय के साथ बैठक की है. इस दौरान गृहमंत्री शाह ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों को लेकर जीत का मंत्र दिया है. इस बैठक को शाह के दौरे से जोड़कर ही देखा जा रहा है.


MP Politics: पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पर बढ़ा बवाल, BJP विधायक के कॉलेज से हैं 10 में से सात टॉपर