Coronavirus: सीएम योगी ने दिए जांच क्षमता बढ़ाने के निर्देश, कहा- रोजाना करें 35 हजार टेस्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने में कोविड हेल्प डेस्क एक मजबूत कड़ी है. उन्होंने कहा कि इन संख्या में वृद्धि की जाएगी और इनका सुचारु रूप से संचालन सुनिश्चित किया जाएगा.
![Coronavirus: सीएम योगी ने दिए जांच क्षमता बढ़ाने के निर्देश, कहा- रोजाना करें 35 हजार टेस्ट CM Yogi Adityanath directs to increase test numbers of covid 19 Coronavirus: सीएम योगी ने दिए जांच क्षमता बढ़ाने के निर्देश, कहा- रोजाना करें 35 हजार टेस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/29232024/yogi-corona.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की जांच क्षमता को बढ़ाकर प्रतिदिन 35 हजार जांच करने का निर्देश दिया है. सीएम योगी ने कहा कि आरटीपीसीआर तथा ट्रूनेट से रोज 35 हजार और बड़ी संख्या में रैपिड एंटीजन जांच भी किए जाएं.
बतादें की सीएम योगी बुधवार को अनलॉक की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान योगी ने कहा कि अधिक से अधिक नमूने लेने के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टीमें गठित दी जाएं और उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए. एक बयान के अनुसार उन्होंने कहा, 'ट्रूनेट मशीन से टीबी की जांच भी की जा सकती है. यह मशीन बहुपयोगी है, क्योंकि इसके माध्यम से कोविड-19 और टीबी दोनों की जांच संभव है. इसकी क्षमता को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों को ट्रूनेट मशीन रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाए.'
'हेल्प डेस्क वायरस रोकने में मजबूत कड़ी' योगी ने आगे कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने में कोविड हेल्प डेस्क एक मजबूत कड़ी है. उन्होंने कहा कि इन संख्या में वृद्धि की जाएगी और इनका सुचारु रूप से संचालन सुनिश्चित किया जाएगा. इसके अलावा सीएम ने सभी जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अपने जिलों के सभी अस्पतालों की नियमित निगरानी करने को कहा है. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों में डॉक्टर और नर्स समय-समय पर मरीज की जांच करते रहें. सभी अस्पतालों में 24 घंटे ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें:
Delhi: कोरोना संकट में विद्यार्थियों के 'संकटमोचक' बने एक टीचर, झोपड़ी में शुरू किया स्कूल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)