अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन होने के बाद से ही देश और विदेश से राम भक्त लगातार दान दे रहे हैं. राम मंदिर निर्माण में दान के लिए तमाम हिंदूवादी संगठन आगे आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संगठन विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने रविवार को रामलला के मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 2 लाख 22 हजार का चेक दान दिया है.


चेक के जरिए दिया दान
विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने विराजमान रामलला को छप्पन भोग भी लगाया और नए वस्त्र और पर्दे अर्पण किए. गोरखपुर से अयोध्या पहुंचे विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय पर जाकर रामलला के मंदिर निर्माण के लिए 2 लाख 22 हजार की सहयोग राशि चेक के माध्यम से ट्रस्ट को सौंपी.



आगे भी करेंगे सहयोग
विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी लाल प्रजापति ने बताया कि गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनके नेतृत्व में विश्व हिंदू महासंघ संगठन का संचालन हो रहा है. हमारे संगठन का प्रस्ताव था कि मंदिर निर्माण में सहयोग करें. इसी को देखते हुए भगवान रामलला को उत्तर प्रदेश की समस्त जिला इकाइयों के सहयोग से 2 लाख 22 हजार का चेक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा गया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ इस तरीके का सहयोग राम मंदिर निर्माण में आगे भी करता रहेगा.


यह भी पढ़ें:



उत्तराखंड की इस दंगल गर्ल का किस्सा सुनकर हैरान रह जाएंगे आप, लड़कों को दी थी चुनौती, बुलानी पड़ी थी पुलिस


अयोध्याः सिरे नहीं चढ़ पा रही राम प्रतिमा लगाने की योजना, किसान नहीं दे रहे जमीन