लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रिन्ट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का प्रभावी इस्तेमाल किया जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ पूरी सतर्कता और सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. साथ ही त्योहारों को देखते हुए सभी को कोरोना के प्रति निरन्तर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर भी बल देने की बात कही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 के डेढ़ करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. जो कि अब तक देश में सर्वाधिक हैं.


उन्होंने कहा कि लखनऊ में कोरोना पर प्रभावी अंकुश के लिए रणनीति बनायी जाए। मुख्यमंत्री ने राजधानी में डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए साफ-सफाई का अभियान पूरी सक्रियता से चलाये जाने की बात कही. साथ ही एण्टी-लार्वा छिड़काव और फॉगिंग भी नियमित रूप से करवाया जाने के निर्देश दिए.


डेंगू और अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए कार्यवाही तेजी से जारी रखी जाए. कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को ‘एस0एम0एस0’ के प्रति जागरूक किए जाने पर बल दिया.


वहीं, सीएम ने आलू, प्याज, सब्जियों तथा दाल इत्यादि के दामों को नियंत्रित करने और जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. इसके अलावा जमाख़ोरो के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जमाखोरों के खिलाफ प्रभावी ढंग से छापेमारी की कार्रवाई करके आलू, प्याज, सब्जियों तथा दालों इत्यादि की बाजार में पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.


ये भी पढ़ेंः


रामपुरः बदमाशों ने फ्लिपकार्ट गोदाम से लूटे लाखों रुपये, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

यूपी उपचुनावः आज से थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, 3 नवंबर को होगी वोटिंग