लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में फ़िल्म सिटी बनाने को लेकर लखनऊ में आज मुख्यमंत्री आवास पर अहम बैठक होगी. गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में हंगामा मचा है. कभी ड्रग्स तो कभी नेपोटिज़्म का जिक्र हो रहा है. मुंबई के फ़िल्म इंडस्ट्री में बस मारामारी ही बची है. इन सबके बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक लंबी लकीर खींचने की तैयारी कर ली है. वे हर हाल में जल्द से जल्द फ़िल्म सिटी बना लेना चाहते हैं. दो दिनों पहले उन्होंने ये फ़ैसला किया, जिसका देश भर में स्वागत हुआ. आज उन्होंने इस मुद्दे पर मीटिंग बुला ली है. जिसमें फ़िल्मी दुनिया से जुड़े कई बड़े नाम भी शामिल होंगे. कुछ वीडियो कंफ़्रेंस से जुड़ेंगे तो कुछ लखनऊ में योगी के साथ मौजूद रहेंगे. सीएम आवास पर होने वाली ये बैठक दोपहर 12:00 बजे शुरु होगी.


मशहूर डायरेक्टर नितिन देसाई, एक्टर मनोज जोशी और फ़िल्म निर्देशक अशोक पंडित को लखनऊ बुलाया गया है. फ़िल्मी दुनिया के कुछ जाने पहचाने चेहरे वर्चुअल मीडिया से इस महत्वपूर्ण बैठक से जुड़ेंगे. रजनीकांत की बेटी सौंदर्य का इस मीटिंग में होना बड़ा दिलचस्प है. एनएसडी के चेयरमैन परेश रावल, अनुपम खेर और टी सीरिज़ के भूषण कुमार भी बैठक में रहेंगे. फ़िल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव भी मीटिंग में अपनी राय रखेंगे.


जगह तय नहीं
योगी सरकार ने फ़िल्म सिटी बनाने का फ़ैसला तो कर लिया है लेकिन ये कहां बने, ये अभी तय नहीं हुआ है. नोएडा अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने अपने अपने प्रस्ताव सरकार को भेज दिए हैं. नोएडा में पहले से ही एक फ़िल्म सिटी है. देश के कई राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल यहीं से काम करते हैं. इसीलिए हो सकता है कि नई फ़िल्म सिटी नोएडा में न बने. यमुना एक्सप्रेसवे के पास ज़ेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बन रहा है. संभावना है कि नई फ़िल्मसिटी उसी इलाक़े में बने. विकल्प के तौर पर ग्रेटर नोएडा में नाइट सफ़ारी वाली जगह भी सुझाई गई है. आख़िरी फ़ैसला सीएम योगी आदित्यनाथ को करना है.


अखिलेश ने भी किया था ऐलान
कहा जा रहा है कि इसके बन जाने से मुंबई और हैदराबाद के अलावा यूपी भी एक नया ठिकाना बन जाएगा. वैसे भी वाराणसी से लेकर लखनऊ तक हाल के सालों में कई फ़िल्मों की शूटिंग हुई है. फ़िल्मसिटी के शुरू हो जाने से यूपी की चमक दमक बढ़ जायेगी. योगी सरकार के फ़िल्म सिटी बनाने के फ़ैसले को कलाकारों ने हाथों हाथ लिया. सबसे पहले कंगना रनौत ने इसके लिए योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा.


मनोज तिवारी से लेकर रवि किशन जैसे फ़िल्मी दुनिया से जुड़े बीजेपी सांसदों ने भी इसका स्वागत किया. कुछ लोग चाहते हैं कि फ़िल्म सिटी लखनऊ में बने. अखिलेश यादव ने भी सीएम रहते हुए फ़िल्म सिटी बनाने का फ़ैसला किया था. लखनऊ में एक बड़े कार्यक्रम में बॉलीवुड के लोगों के सामने उन्होंने इसका एलान किया था लेकिन उनकी सरकार चली गई और साथ ही फ़िल्म सिटी का योजना भी.


ये भी पढ़ेंः


2013 आपदा: उत्तराखंड में मिले इतने नर-कंकाल, केदारनाथ आपदा के वक्त हुए थे लापता

मेरठः बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर समाजवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन