कोरोना को लेकर सीएम योगी ने अयोध्या में की हाई-लेवल मीटिंग, लिए गए ये अहम फैसले
प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला पिछले दिनों किया गया था. राज्य सरकार का कहना है कि लॉकडाउन के बाद संक्रमण में कमी आई है.
लखनऊः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अयोध्या के कलेक्ट्रेट सभागार में एक हाई-लेवल मीटिंग कर अयोध्या मंडल के कोविड प्रबंधन कार्यों की समीक्षा की. इस मीटिंग में अयोध्या मण्डल के सभी जिलों के जनप्रतिनिधि और अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए. इससे पहले सीएम ने अयोध्या के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में संक्रमितों को इलाज मिलना चाहिए.
संदिग्ध मरीजों को मेडिकल किट देने के निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि ग्राम निगरानी समिति और मोहल्ला निगरानी समिति के जरिए कोरोना के लक्षण वाले और संदिग्ध लोगों को मेडकिल किट देकर इलाज शुरू किया जाए. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का कोविड टेस्ट भी कराया जाए. पॉजिटिव व्यक्तियों को होम आइसोलेशन या कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किए जाने की व्यवस्था की जाए. साथ ही होम आइसोलेशन वाले मरीजों को जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन और कम्युनिटी किचन से खाने की व्यवस्था की जाए.
कोविड बेड दोगुना करने के निर्देश
बैठक में सीएम ने कहा कि मंडल के सभी जनपदों में कोविड बेड की संख्या को दोगुना करने और उपलब्ध वेंटीलेटर व ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर को हर हाल में चालू रखा जाए. उन्होंने आंशिक कोरोना कफ्र्यू को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश भी दिए. सीएम ने कहा कि कोविड संक्रमण की चेन को तोड़ने टेस्टिंग की अहम भूमिका है, ऐसे में टेस्टिंग बढ़ाई जाए और वैक्सीन की वेस्टेज कम से कम की जाए. गांवों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से संचालित किए जा रहे विशेष जांच अभियान की जानकारी सभी जिलाधिकारियों से ली.
सीएम बोले- संक्रमण में आ रही कमी
अयोध्या दौरे पर सीएम ने कहा कि प्रदेश में बेहतर कोविड प्रबन्धन से संक्रमण की दर में लगातार कमी आ रही है. बीते 24 अप्रैल को करीब 38,000 केस मिले थे, तब से पॉजिटिव मामलों में लगातार कमी आ रही है. बीते 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण के 21,000 नए मामले मिले हैं. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की सुचारु उपलब्धता बनाए रखने के लिए ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित कराये जा रहे हैं. प्रदेश में 300 प्लांट की स्थापना की कार्यवाही को आगे बढ़ाया गया है. अयोध्या मण्डल में 18 ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कार्यवाही चल रही है. इसमें से 6 लग चुके हैं, प्रदेश के प्रत्येक जिले में 01-01 ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कार्यवाही चल रही है.
एंबुलेंस की कमी होगी दूर
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ‘108’ सेवा की 75 प्रतिशत एम्बुलेंस को कोविड सेवा कार्य में लगाया है. कोविड कार्य के लिए प्रदेश में 1,500 एम्बुलेंस लगायी गयी हैं. इसके अलावा निजी एम्बुलेंस वाहन भी संचालित हैं. 350 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को भी इसके साथ जोड़ा गया है.
यह भी पढ़ेंः Telangana Lockdown: तेलंगाना में कल से 10 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला