Commercial Cylinder Price News: बुधवार को आम जनता को महंगाई के रुप में फिर एक झटका लगा. 1 दिसंबर से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 100 रुपए बढ़ गई. इसके साथ ही ये कीमत 2012-13 के बाद रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. उस दौरान भी देश में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2200 रुपए के करीब गई थी. ऐसे में अब फिर दूसरी बार ये कीमत रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गई है. इससे पहले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1 सितंबर को 75 रुपए बढ़ी थी. 1 अक्टूबर को इसकी कीमत 43 रुपए और 1 नवंबर को 266 रुपए बढ़ी थी. हालांकि 6 अक्टुबर को इसकी कीमत में 2.5 रुपए की मामूली गिरावट भी आई थी. ऐसे में पिछले एक महीने यानि 1 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच ही केवल देश में कॉमर्सियल गैस सिलेंडर की कीमत 367 रुपए बढ़ी है.

देश के प्रमुख शहरों में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत



  • दिल्ली- 2,101 रुपए

  • लखनऊ- 2193 रुपए

  • वाराणसी- 2243 रुपए

  • पटना- 2316.50 रुपए

  • जयपुर- 2116 रुपए

  • भोपाल- 2108 रुपए

  • चंडीगढ़- 2017 रुपए

  • रांची- 2223 रुपए


हालांकि इस साल के शुरु में इन्हीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत राजधानी दिल्ली में 1349 रुपए थी. वहीं अब इसकी कीमत 2,101 रुपए हो गई है. यानि इन 11 महीनों के दौरान दिल्ली में कॉमर्शियल गैस की कीमत 752 रुपए बढ़ी है. देश में सबसे ज्यादा महंगा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बिहार की राजधानी पटना में है. वहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2316.50 रुपए है. 


Tomato Price: जानिए दिल्ली में पिछले एक साल में टमाटर की कीमतों में कितना इजाफा हुआ?


Gas Price in Delhi: दिल्ली में पिछले एक साल में कितनी बढ़ी एलपीजी सिलेंडर की कीमतें?