राहुल गांधी के बयान पर भड़कीं कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह, कहा-'अमेठी के लोगों से माफी मांगें'
केरल में राहुल गांधी के दिये बयान के बाद सियासत गर्मा चुकी है. बुधवार को कांग्रेस की बागी रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष पर बड़ा हमला किया.
लखनऊ: कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है. केरल में दिये राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि, जिस अमेठी ने आपको राजनीति सिखायी, आज उसके बारे में ऐसा कहना सही नहीं. यही नहीं, कांग्रेस विधायक ने कहा कि, जहां से आपके पूर्वजों को जीत मिली, सम्मान मिला उसी अमेठी के लिये इस तरह की बात करना गलत है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इस मुद्दे पर अमेठी के लोगों से माफी मांगनी चाहिये.
माफी मांगे राहुल गांधी
रायबरेली की सदर विधायक अदिति सिंह ने हमलावर रुख अपनाते हुये कहा कि, हम एक राष्ट्र हैं. उन्होंने कहा कि, इंसानों से गल्तियां होती हैं. उन्होंने राहुल गांधी से अमेठी और यहां के लोगों से माफी मांगने की मांग की.
You say such things about Amethi that taught you ABC of politics, where your ancestors received respect and victories & from where you reached Delhi. We're one nation. Humans make errors, he should apologise to people of Amethi & people in north: Rebel Congress MLA Aditi Singh https://t.co/XIvLMmoiXz
— ANI UP (@ANINewsUP) February 24, 2021
ये था राहुल गांधी का बयान
आपको बता दें कि, राहुल गांधी ने त्रिवेंद्रम में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मैं 15 साल तक उत्तर भारत में सांसद था. मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी. मेरे लिए केरल आना बेहद नया था क्योंकि मुझे अचानक लगा कि यहां के लोग मुद्दों में दिलचस्पी रखते हैं और जमीनी तौर पर मुद्दों के विस्तार में जाने वाले हैं.