Congress Hindutva Row: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- भाजपा के लिए सिर्फ उनके जैसे लोग ही हिंदू
Mani Shankar Aiyar attacks BJP: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार केवल उन हिंदुओं को मानती है जो उनके अनुरूप हैं.
![Congress Hindutva Row: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- भाजपा के लिए सिर्फ उनके जैसे लोग ही हिंदू Congress leader Mani Shankar Aiyar attacks the Bharatiya Janata Party over hindutva row Congress Hindutva Row: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- भाजपा के लिए सिर्फ उनके जैसे लोग ही हिंदू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/15/fadec040bb14a74d05e5608a07dc4add_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress Hindutva Row: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की विवादास्पद किताब पर विवाद के बीच, उनकी पार्टी के नेता मणिशंकर अय्यर ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार केवल उन हिंदुओं को मानती है जो उनके अनुरूप हैं. एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान, मणिशंकर अय्यर ने 'हिंदुत्व' विवाद में कहा कि भाजपा भारत में केवल 80 प्रतिशत हिंदुओं को भारतीय मानती है.
दरअसल पिछले हफ्ते, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपनी हालिया किताब "सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स" में भाजपा और आरएसएस की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम से करने के बाद राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था.
बता दें कि किताब के अपवाद पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने बीते शुक्रवार को कहा कि हिंदू धर्म पर कांग्रेस पार्टी का हमला कोई संयोग नहीं बल्कि एक प्रयोग है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी मौका मिलता है, कांग्रेस का स्वभाव हिंदू धर्म पर हमला करना है. इस बीच, दिल्ली के दो वकीलों ने खुर्शीद के खिलाफ अपनी किताब में हिंदू धर्म की कथित रूप से बदनाम करने और आतंकवाद से तुलना करने के लिए दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
हिंदुत्व और आईएसआईएस के बीच तुलना को लेकर उनकी किताब को निशाना बनाने वालों पर बोलते हुए सलमान खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि 'अंग्रेजी में कमजोर' लोगों को इसका अनुवाद करवाना चाहिए क्योंकि उन्होंने 'एक जैसे' शब्द का इस्तेमाल किया है न कि 'एक ही' शब्द का. उन्होंने कहा, "अंग्रेजी में 'एक जैसे' शब्द का मतलब समानता है. मुझे खेद है कि मैंने अंग्रेजी में लिखा था, वे अंग्रेजी में कमजोर लगते हैं, इसकी स्पष्टता के लिए अनुवाद किया जाना चाहिए"
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)