Randeep Surjewala Statement: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) की गरुवार को जुबान  फिसल गई. सुरजेवाला उदयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए मोदी सरकार पर प्रजातंत्र का चीरहरण करने का आरोप लगा रहे थे. इस बीच उन्होंने कह दिया कि जिस तरह से एक वक्त सीता मैया का चीर हरण हुआ था, उसी तरह लोग इन दिनों प्रजातंत्र का चीरहरण करना चाहते है. सुरजेवाला के इस बयान को बीजेपी (BJP) ने लपक लिया और कांग्रेस पर ही हमला बोल दिया. 


सुरजेवाला ने कहा हमने किसान आंदोलन का समर्थन राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए नहीं किया था. सुरजेवाला ने केंद्र सरकार के किसानों को लेकर किए गे निर्णय पर सवाल उठाया. सुरजेवाला ने कहा मोदी किसानों के साथ विश्वासङात कर रही है. कृषि लागत और मूल्य आयाग की रिपोर्ट का हवाला देते कहा कि मोदी सरकार में किसानों की आमदनी तो नहीं बढ़ी लेकिन दर्द और ज्यादा बढ़ गया. 


सुरजेवाला के इस बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और लोकसभा सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस को हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों है. मंदिर-मंदिर घूमकर चुनावी पर्यटन करने वाले राहुल गांधी हिंदुत्व जैसे पवित्र शब्द से चिढ़ते हैं. उनकी पार्टी भगवान राम का निरादर करती है. आज फिर कांग्रेस ने माता सीता पर अभद्र टिप्पणी कर हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाई है."



ये भी पढ़ें


Delhi News: क्या पूर्वानुमान प्रणालियों से वायु प्रदूषण कम करने में मिली मदद? CEEW की रिपोर्ट में सामने आई ये बात


Delhi News: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां, कहा- दिल्ली में भी हुआ विकास