MP Congress Meeting : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जल्द ही दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक होने जा रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में शीर्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी भाग लेंगे. कहा जा रहा है कि दोनों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के साथ मध्य प्रदेश से ग्यारह प्रमुख नेताओं को इस बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. बेहद महत्वपूर्ण बैठक में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा होने की खबर है.


हालांकि,यह बैठक आज शुक्रवार 26 मई को होने वाली थी लेकिन अंतिम समय में इसे दो-तीन दिन के लिए टाल दिया गया. कहा जा रहा है कि आज शुक्रवार को कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व सिर्फ कर्नाटक में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर चर्चा करेगा. वैसे, मध्य प्रदेश के तमाम बड़े नेता 26 मई की चुनावी बैठक में भाग लेने दिल्ली पहुंच चुके हैं.


बैठक में हिस्सा लेंगे ये नेता
कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में अगले दो-तीन दिनों में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक का एजेंडा तय कर लिया गया है. प्रभारी महासचिव जे पी अग्रवाल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह, राज्य से आने वाले तीन सांसद विवेक तंखा, राजमणि पटेल और नकुल नाथ, तीन पूर्व पीसीसी चीफ  कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव और सुरेश पचौरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है. 


कमलनाथ के विरोध पर चर्चा
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों का कहना है कि बैठक की नई डेट जल्द घोषित की जाएगी और इसमें टिकट वितरण, चुनाव प्रचार, घोषणा पत्र सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. बैठक में आधिकारिक रूप से यह भी तय किया जाएगा कि विधानसभा का चुनाव किसी एक चेहरे को आगे रखकर लड़ा जाए या फिर कांग्रेस पार्टी के नाम पर मुद्दों के साथ मैदान में उतरा जाए. पार्टी के अंदर खाने पीसीसी चीफ कमलनाथ के एकला चलो नीति के कारण कुछ विरोध के स्वर भी फूट रहे हैं,जिसे लेकर बैठक में चर्चा हो सकती है.


ये भी पढ़ें-
Watch: हिंदू राष्ट्र की मांग को अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया 'गोलबंदी', कहा- 'केवल रामराज्य से होगा कल्याण