कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह बोले- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी AAP
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा के आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाएगी.
![कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह बोले- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी AAP Congress State President Pritam singh on AAP and Trivendra Singh Rawat in Ram nagar ANN कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह बोले- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी AAP](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/07162330/Pritam-Singh-Congress-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रामनगर, एबीपी गंगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज रामनगर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर राजनीतिक हमला बोला. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में कोई वजूद नहीं है. प्रीतम सिंह ने दावा किया कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी.
प्रीतम सिंह ने इस दौरान मौजूदा सरकार और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके ही विधायक नाराज चल रहे हैं. वे लगातार आवाज उठा रहे हैं कि सरकार में उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है. साथ ही उन्होंने बेलगाम अफसरशाही का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत अफसरशाही को लगाम लगाने में नाकाम साबित हुए हैं.
उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए. प्रीतम सिंह ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. ऐसे में त्रिवेंद्र सिंह रावत को अब नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए. प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार के विधायकों का त्रिवेंद्र सिंह में अब विश्वास नहीं रहा है. कई मंत्री लगातार अपनी सरकार के खिलाफ बोल चुके हैं कि सरकार में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ेंः
नोएडाः अब तक करीब डेढ़ सौ पुलिसकर्मी आए कोरोना की चपेट में, 34 का चल रहा इलाज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)