केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद देश के कई राज्यों ने भी इन दोनों के दाम में कटौती की है. इस बीच कांग्रेस ने हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार पर पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने के बजाय बढ़ाने का आरोप लगाया है. रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट के जरिए आरोप लगाया है कि सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाने के बहाने सरकार ने हरियाणा में पेट्रोल पर वैट 72 पैसे घटाकर डीजल पर 1.78 रुपये बढ़ा दिया है. 


खट्टर-दुष्यंत की जोड़ी को बताया लूटजीवी
कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, "लूटजीवी खट्टर-दुष्यंत जोड़ी का खेल देखिए. एक्साइज दर घटाने के बहाने चोर दरवाज़े से हरियाणा में पेट्रोल पर वैट 72 पैसे घटाकर डीजल पर 1.78 रुपये बढ़ा दिया. लूट में छूट के नाम पर भाजपा-जजपा की झूठ को प्रदेशवासी जानते भी हैं और समझते भी हैं. शर्म आनी चाहिए, ऐसी जनविरोधी सरकार को." 



पेट्रोल-डीजल के दाम घटे
बतादें कि केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये जबकि डीज़ल पर 10 रुपये की उत्पाद शुल्क पर कटौती की है, जिससे पेट्रोल और डीज़ल के दामों मे कमी आ गई है. केंद्र सरकार की इस घोषणा के बाद सभी राज्यों में पेट्रोल 5 रुपये और डीज़ल के दाम 10 रुपये घट गए हैं. कुछ राज्यों में सरकार ने भी वैट की दरें घटाई है, जिसके बाद उन राज्यों में पेट्रोल-डीज़ल थोड़ा और सस्ता हुआ है.


ये भी पढ़ें


Petrol-Diesel Price: फिर बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए ऊर्जा विशेषज्ञ ने क्या वजह बताई


Air Pollution: दिल्ली में पटाखों पर बैन के बावजूद जमकर हुई आतिशबाजी, 'गंभीर' श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता