Corona Guidelines for Schools: यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के स्कूलों में क्या हैं कोविड गाइडलाइंस, कब तक बंद हैं स्कूल? जानिए
कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए यूपी से लेकर बिहार तक और राजस्थान से लेकर पंजाब तक क्या हैं स्कूलों के लिए गाइडलाइंस, जानते हैं.
![Corona Guidelines for Schools: यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के स्कूलों में क्या हैं कोविड गाइडलाइंस, कब तक बंद हैं स्कूल? जानिए Corona School guidelines from Up to bihar from Haryana to rajasthan know what are the covid protocols for schools Corona Guidelines for Schools: यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के स्कूलों में क्या हैं कोविड गाइडलाइंस, कब तक बंद हैं स्कूल? जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/06/2e047af850ec23a6c99d7042d5156f03_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीतते दिनों के साथ हर दिन कोरोना के केसेस बढ़ रहे हैं. देश के लगभग हर राज्य में मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. यही नहीं ओमिक्रॉन के पेशेंट्स की संख्या भी बढ़ रही है और लोग अंदेशा लगा रहे हैं कि कहीं ये कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत तो नहीं. कुछ जगहों पर स्कूल ठीक से खुल भी नहीं पाए थे कि उन्हें बंद करने की नौबत आ गई. इसी क्रम में यूपी से लेकर एमपी, राजस्थान और पंजाब तक या तो स्कूल बंद कर दिए गए हैं या छोटे बच्चों की क्लासेस सस्पेंड हैं. जानते हैं इन राज्यों में क्या हैं स्कूलों को लेकर कोरोना गाइडलाइंस.
पंजाब और हरियाणा –
पंजाब और हरियाणा में कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए फिलहाल वहां की राज्य सरकार ने स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है. इसके तहत यहां के स्कूल 12 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिए गए हैं.
यूपी में क्या है आदेश –
यूपी के स्कूलों को भी सर्द मौसम और कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते केसेस को देखते हुए फिलहाल बंद कर दिया गया है. यहां पर राज्य सरकार ने आठवीं तक के स्कूलों को 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2022 तक बंद करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि ये नियम केवल सरकारी स्कूलों के लिए है.
जो स्टूडेंट स्कूल आना चाहते हैं उन्हें पैरेंट्स से लिखित परमीशन लानी होगी और ऑनलाइन क्लासेस का संचालन पहले की तरह होता रहेगा.
राजस्थान में बंद हुए स्कूल –
इसी तरह राजस्थान में भी राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को कक्षा आठ तक के लिए नौ जनवरी तक बंद कर दिया है. ये निर्देश सभी स्कूलों पर एक समान लागू होता है. यहां भी नौंवी कक्षा के स्टूडेंट अभिभावकों की आज्ञा से स्कूल आ सकते हैं. इसके अलावा उन्हें मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.
बिहार –
बिहार में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए स्कूलों में एहितायत बरती जा रही है. इसी क्रम में यहां क्लास एक से आठ तक के स्कूल आठ जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. फिलहाल सरकार ने स्कूल बंद होने का कारण सर्द मौसम बताया है. अगर ठंड बढ़ती है तो यहां स्कूल और लंबे समय के लिए बंद किए जा सकते हैं. हालांकि स्कूलों को कोरोना के खतरे को देखते हुए भी बंद किया गया है. हर राज्य में कोरोना को लेकर सरकार सतर्कता बढ़ा रही है.
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड के नैनीताल से डराने वाली खबर, नवोदय विद्यालय में 82 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)