Corona Third Wave In India: भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा किए गए कई अध्ययनों से पता चलता है कि ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच भारत में दिसंबर के मध्य से कोविड की तीसरी लहर शुरू हो गई है, और यह अगले साल फरवरी में अपने चरम पर पहुंच सकती है. IANS एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के शोधकर्ताओं की एक टीम के नेतृत्व में अभी तक के मामलों की समीक्षा की गई. अध्ययन में महामारी की पहली दो लहरों के डेटा का उपयोग करके तीसरी लहर का पूर्वानुमान लगाया गया था. टीम ने विभिन्न देशों के डेटा का भी उपयोग किया जो पहले से ही तीसरी लहर का सामना कर रहे हैं. रिसर्च में उन देशों के रोज के डेटा की मॉडलिंग करते हुए भारत में कोरोना के प्रभाव और समय की भविष्यवाणी की गई है.
ओमिक्रोन डेल्टा को कर देता है रिप्लेस
गणित और सांख्यिकी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर सुभरा शंकर धर ने पेपर में लिखा कि भारत में दिसंबर 2021 के मध्य में शुरू होने वाली कोविड -19 की तीसरी लहर, फरवरी 2022 की शुरुआत में चरम पर होने का अनुमान है. वहीं IIT हैदराबाद और कानपुर की एक संयुक्त टीम के नेतृत्व में एक अलग अध्ययन सूत्र मॉडल पर आधारित है, जो देश के कोविड -19 की ट्रेजेक्ट्री को ट्रैक करता है. IIT हैदराबाद के प्रोफेसर एम विद्यासागर और IIT कानपुर के मनिंदा अग्रवाल के अनुसार, रोज के केसलोड बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि ओमिक्रोन, डेल्टा को प्रभावी वेरिएंट के रूप में विस्थापित करना शुरू कर देता है.
फिलहाल ये है ओमिक्रोन की स्थिति
ओमिक्रोन देश के 16 राज्यो में फैल चुका है. 23 दिसंबर तक 236 केस सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी चेतावनी दी है कि कोरोना तीन गुना तेजी से फैलता है और इसलिए अब सावधानी रखने का वक्त आ चुका है. लेकिन इस खतरे के बाद भी देश में सावधानी नहीं दिख रही.
यह भी पढ़ें-
Watch: पतंग उड़ाने का शौक पड़ा भारी, हवा में पतंग के साथ उड़ा गया शख्स!