Covid-19 vaccination: देश में अबतक 150 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine)की दोनों डोज लग चुकी है. डोज लेने वालों में टीनएज के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं. लेकिन गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) का कम संख्या में वैक्सीन लगवाना चिंता का विषय बना हुआ है. देशभर में गर्भवती महिलाएं वैक्सीन लेने से परहेज कर रही हैं. आकड़ों के मुताबिक प्रत्येक वर्ष ढाई करोड़ से ज्यादा गर्भवती बच्चों को जन्म देती हैं. बीते 7 महीने में महज 16.55 लाख गर्भवतियों ने ही डोज ली है.
पिछड़े राज्यों में है यूपी और बिहार
सबसे कम वैक्सीन की डोज लेने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar) की गर्भवती महिलाएं हैं. जबकि पूरे देश में सबसे ज्यादा आबादी और घनत्व भी इन्ही दो राज्यों में है, बावजूद इसके महिलाएं डोज लेने से कतरा रही हैं. वैक्सीन की डोज लेने के मामले में मध्य प्रदेश (MP) की महिलाएं सबसे आगे हैं. वैक्सीन लगवाने के मामले में सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में दोनों डोज की 684,253 खुराक लगी है, तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 411,158, कर्नाटक (Karnataka) में 237,849, बिहार में 72,430, वहीं उत्तर प्रदेश में अब तक 67,827 गर्भवती महीनों ने वैक्सीन लगवाई है.
वैक्सीन नहीं लगाना है खतरनाक
हालांकि जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा गर्भवतियों ने वैक्सीन लगवाई है, उनमें से 3 राज्य दक्षिण भारत (South India) से हैं. नेशनल टेक्निकल एड्वाजारी ग्रुप ऑन इम्युनिइजेशन (Entagi) के कोविड-19 वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर नरेन्द्र अरोड़ा (Narendra Arora) का कहना है कि गर्भवती का वैक्सीन नहीं लगवाना खतरनाक है.
यह भी पढ़ें-
BJP प्रवक्ता का दावा- 'Sonia Gandhi नहीं दे पा रहीं अपने आवास का किराया', जानिए सच क्या है