Registration For Children Vaccine Start: देश भर में तेजी के साथ फैलते कोरोना ने जहां एक ओर दहशत मचा दी है, वहीं दूसरी ओर एक राहत भरी खबर है. दरअसल पूरे देश में 15 से 18 साल आयु वर्ग के किशोर व किशोरियों को 3 जनवरी से कोरोना टीके की डोज लगने जा रही है. बता दें कि इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन भी शुरु हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों देश के नाम अपने संबोधन में बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण किए जाने का एलान किया था. इसके बाद से ही राज्यों ने कमर कस ली है.
ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
जानकारी के मुताबिक इस आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए आज 1 जनवरी से कोविड पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है. वहीं 3 जनवरी से प्रारंभ हो रहे टीकाकरण के दौरान वाक-इन कर भी टीका लगवाया जा सकता है. वैक्सीनेशन सेशन का आयोजन प्राथमिकता के आधार पर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तर पर किया जाएगा. भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश के तहत 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर एवं किशोरियों को केवल को-वैक्सीन टीके की दो खुराक 28 दिन के अंतराल में दी जाएगी.
देश में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना
देश में तेजी से बढ़ते कोरोना की रफ्तार देखें तो इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 16,764 नए केस दर्ज किए गए. बीते दिन की तुलना में कोरोना मामलों में 27.4 फीसदी का उछाल आया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़कर 1270 पहुंच गए हैं. दिल्ली और मुंबई में ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
यह भी पढ़ें-
LAC पर भारत ने बढ़ाई सैनिकों की संख्या, इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने पर पर भी कर रहा है काम